India vs England Women Match: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में पाकिस्तान टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 3 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान की हार के साथ भी सेमीफाइनल का समीकरण काफी हद तक क्लियर होता नजर आ रहा है. साथ ही इस हार से भारतीय महिला टीम को काफी फायदा पहुंचा है.
भारतीय टीम और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-2 में हैं. इस ग्रुप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है और उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
भारतीय टीम अपने ग्रुप में दुसरे नंबर पर है
पाकिस्तान टीम के अभी 3 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज है. वेस्टइंडीज ने अपने सभी 4 मैच खेल लिए हैं और वह 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. अब भारतीय टीम को अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है.
यदि भारतीय टीम अपना यह मैच जीत जाती है, तो वह भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. पाकिस्तान की हार के साथ ही इंग्लैंड की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है. अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. इस मैच में पाकिस्तान जीत जाती है, तब उसे भारतीय टीम की हार की दुआ करनी होगी.
यदि टीम इंडिया अपना आखिरी मैच हारती है, तब?
मगर टीम इंडिया का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ है, इसमें भारतीय टीम के हार की उम्मीद बेहद कम है. मतलब अब ग्रुप-2 से सेमीफाइनल का समीकरण साफ है कि इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है. जबकि भारतीय टीम अपना आखिरी मैच जीतते ही सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी.
A dramatic final over isn’t enough for Pakistan.
— ICC (@ICC) February 19, 2023
It’s West Indies who triumph in a low-scoring match in Paarl.
📝: https://t.co/2qFgQAdiEH#PAKvWI | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/zqlWxDf80j
यदि कोई उलटफेर होता है और भारतीय टीम हारती है. तब उस स्थिति में पाकिस्तान को हर हाल में इंग्लैंड को हराना होगा. तब इंडिया और पाकिस्तान के बराबर 4-4 पॉइंट हो जाएंगे. उस स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा. फिलहाल पाकिस्तान टीम का नेट रनरेट इंडिया से बेहतर है. ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में एक मैच गंवाया है
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी. टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सभी को कायल किया था. मगर तीसरा मैच शनिवार (18 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया, जिसमें 11 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.