India vs West Indies T20 Series: वेस्टइंडीज इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यह सीरीज फैंस के बीच होने की उम्मीद जगी है.
कोरोना के कारण इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज बिना दर्शकों के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा मैच 11 फरवरी को होना है.
बंगाल संघ की बीसीसीआई से मांग
इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाएगी. तीनों मैच कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. इसको लेकर अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टी20 सीरीज में फैंस की एंट्री को मंजूरी देने की मांग की है.
अब बीसीसीआई के फैसले का इंतजार
CAB ने अपने बयान में कहा कि अपेक्स काउंसिल की बैठक में भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज को लेकर भी चर्चा की गई. इसमें सभी सदस्यों को बताया गया कि CAB ने बीसीसीआई से सीरीज के दौरान ईडन गार्डन्स में फैंस की एंट्री देने की मांग की है. अब बीसीसीआई के फैसले का इंतजार है. CAB को पूरी उम्मीद है कि फैसला सकारात्मक ही आएगा.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें