scorecardresearch
 

कैप्टन कोहली के 'गले पड़ने' वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही मैदान पर अजीब नजारा देखने को मिला. मैच देख रहा हर कोई हैरान रह गया था.

Advertisement
X
India Vs West Indies
India Vs West Indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच उप्पल स्टेडियम में दूसरे क्रिकेट टेस्ट में कथित रूप से सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले प्रशंसक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पुलिस इंस्पेक्टर पी वेंकटेश्वरलू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कदापा जिले में रहने वाले 19 साल मोहम्मद खान के खिलाफ का गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज कराया गया, जिसने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के नजदीक जाने की कोशिश की थी.

कोहली को देख फिर दर्शक बेकाबू, रोकना पड़ा मैच, देखें PHOTOS

यह घटना शुक्रवार को सुबह के सत्र में हुई. एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर विराट की तरफ तेज दौड़ लगाई और जोर से उन्हें गले लगा दिया. इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.

Advertisement

विराट इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए. राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी जबकि दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गए थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.

Advertisement
Advertisement