भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने ताज को न सिर्फ बरकरार रखा है, बल्कि उसे मजबूती भी दी है.
कोहली के 936 रेटिंग अंक हैं और वह अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से केवल एक अंक पीछे है, जो उन्होंने इंग्लैंड में साउथम्प्टन टेस्ट में हासिल की थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया, जिससे वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह पायदान चढ़कर 51वें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने चार विकेट भी लिए जिससे आलराउंडरों की सूची में शीर्ष रैंकिंग के शाकिब अल हसन से वह केवल तीन अंक पीछे रह गए हैं.
कोहली को देख फिर दर्शक बेकाबू, रोकना पड़ा मैच, देखें PHOTOS
वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेस चार पायदान ऊपर 41वें जबकि कीरोन पॉवेल पांच स्थान चढ़कर 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
राजकोट में अपने टेस्ट करियर की प्रभावशाली शुरुआत करने वाले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 73वें स्थान पर सूची में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैचों में पदार्पण करने वाले एरॉन फिंच 72वें स्थान पर हैं. उन्होंने दुबई 62 और 49 रन की पारियां खेली.
वर्ल्ड कप तक विकेट के पीछे धोनी की बादशाहत पर मुहर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 85 और 141 रन की दो बेहतरीन पारियों की मदद से पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे हैं. वह नौ पायदान चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. टिम पेन भी दूसरी पारी में नाबाद 61 रन की मदद से 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने वापसी पर बल्लेबाजों की सूची में 45वें स्थान पर जगह बनाई. असद शफिक पांच पायदान ऊपर 20वें, हारिस सोहेल 17 पायदान ऊपर 57वें और इमाम उल हक 22 पायदान ऊपर 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं.