scorecardresearch
 

India Vs West Indies 2nd T20 Score Update: पुछल्ले बल्लेबाजों से हारी टीम इंडिया... वेस्टइंडीज ने ऐसे पलटी हारी बाजी

वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त हासिल की. अब तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना में ही खेला जाएगा.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 2 विकेट से हराया. (Getty)
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 2 विकेट से हराया. (Getty)

India Vs West Indies 2nd T20 Score Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. एक समय यह मैच टीम इंडिया के हाथ में लग रहा था, लेकिन वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पूरी बाजी ही पलट दी.

वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त हासिल की. अब तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना में ही खेला जाएगा. यहां से सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को सभी मैच जीतने होंगे. एक भी मैच हारते हैं, तो सीरीज गंवा देंगे.

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीता

बता दें कि दूसरा मैच भी गुयाना में खेला गया, जिसमें 153 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट पर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 और रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए. 

भारतीय टीम के लिए कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर 2 विकेट निकाले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऐसे छीना मुकाबला

टारगेट का पीछा करते समय दो बार भारतीय टीम के हाथ में यह मैच नजर आ रहा था. मगर टीम ने मौका गंवा दिया. पहले टीम ने शुरुआत में ही 2 रनों पर ही 2 विकेट लेकर विंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था. मगर निकोलस पूरन ने वापसी कराई. इसके बाद भारतीय टीम ने विंडीज को 126 से 129 के स्कोर के बीच 4 विकेट झटक लिए थे.

इसी दौरान 4 रन बनाने में 4 विकेट गंवाने के बावजूद वेस्टइंडीज ने यह मैच अपने नाम कर लिया. 9वें और 10वें नंबर के बल्लेबाज अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ ने ही वेस्टइंडीज को मैच जीता दिया. अकील ने नाबाद 16 और अल्जारी ने नाबाद 10 रन बनाए.

भारतीय टीम ने बनाए थे 152 रन

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. यह उनकी इंटरनेशनल करियर में पहली फिफ्टी रही. उनके अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए. विंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.

 

Advertisement
Advertisement