scorecardresearch
 

India vs Sri Lanka Asia Cup Final Weather Update: बारिश से धुला भारत-श्रीलंका फाइनल तो कौन बनेगा चैम्पियन? जानिए एशिया कप के नियम

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस के बाद आई बारिश के कारण मैच में काफी देरी हुई. यदि बारिश के कारण आज (17 सितंबर) फाइनल मुकाबल नहीं हो पाता है, तो किस टीम को चैम्पियन बनाया जाएगा? जानिए ऐसे सभी सवालों के जवाब...

Advertisement
X
एशिया कप 2023 फाइनल पर बारिश का साया.
एशिया कप 2023 फाइनल पर बारिश का साया.

India vs Sri Lanka Asia Cup Final Weather Update: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाना है. मगर इस मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया, लेकिन फिर तेज बारिश के कारण मैच में देरी हुई.

बता दें कि एशिया कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका के बीच यह 9वीं बार फाइनल में टक्कर हो रही है. अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 और श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीता है. इस बार दोनों टीमें खिताब के लिए पूरी ताकत लगाती नजर आ रही हैं.

यह फाइनल कोलंबो में हो रहा है. मगर यहां देखने वाली बात है कि मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यदि यह फाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, तो चैम्पियन कौन बनेगा? क्या फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा गया है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

अगर रिजर्व डे को भी हुई बार‍िश तो...

यदि भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) ने एक रिजर्व डे (18 सितंबर) रखा है. यानी रविवार का खेल बारिश से धुलने के बाद मुकाबला अगले दिन यानी सोमवार (रिजर्व डे) को पूरा कराया जाएगा.

Advertisement

यद‍ि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो उस स्थिति में भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा इससे पहले 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हो चुका है. तब भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. तब भारत और श्रीलंका दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. 

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

भारतीय टीम 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी

भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 9वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है. बता दें कि भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था. इस तरह कुल 7 एशिया कप खिताब जीते हैं.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे एशिया कप का फाइनल खेला है. भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला फाइनल 1984 में खेला था. तब टूर्नामेट यूएई में हुआ था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप का फाइनल 2018 में खेला था. दुबई में हुए इस फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

फाइनल मैच में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement