टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मात दे दी है. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ उसने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. तीन मैचों की सीरीज में वह 2-0 से आगे हो गई है.
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. अविष्का फर्नांडो और असलंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. टीम इंडिया ने 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दीपक चाहर ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 64 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. भारत का स्कोर 46 ओवर के बाद 247 रन है. सात विकेट उसके गिर चुके हैं. चाहर का साथ भुवनेश्वर कुमार दे रहे हैं.
टीम इंडिया को जीत के लिए 8 ओवरों में 56 रन चाहिए. क्रीज पर दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार है. चाहर 30 और कुमार 5 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 42 ओवर में 220-7 है.
टीम इंडिया का दूसरा वनडे जीतना मुश्किल हो गया है. सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. क्रुणाल पंड्या 35 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए.उन्हें हसरंगा ने आउट किया. 193 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा. टीम इंडिया जीत से अब भी 83 रन दूर है.
Third wicket for Wanindu Hasaranga!
— ICC (@ICC) July 20, 2021
A crucial wicket for the hosts, as Krunal Pandya is dismissed for 35. #SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/pJXQhEiDqZ
टीम इंडिया को जीत के लिए 18 ओवर में 92 रन चाहिए. क्रीज पर क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर हैं. पंड्या 33 और चाहर 2 रन पर खेल रहे हैं.
भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. वह 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 160 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. 27 ओवर के बाद उसका स्कोर 160-6 है. भारत को जीत के लिए 23 ओवर में 116 रन चाहिए.
Suryakumar departs, Sandakan joins the party!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2021
India need 116 runs, 🇱🇰 need 4 wickets!#SLvIND pic.twitter.com/nq43Z8DPvY
23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन है. सूर्यकुमार यादव 42 और क्रुणाल पंड्या 6 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 27 ओवर में 141 रन और चाहिए.
भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. हार्दिक पंड्या का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें दासुन शनाका ने आउट किया. 116 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116-5 है.
भारत को चौथा झटका लगा है. मनीष पांडे रनआउट हो गए हैं. वह 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. 115 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. 17.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115-4 है.
Manish Pandey is run out for 37!
— ICC (@ICC) July 20, 2021
Dasun Shanaka gets a finger on the ball before it hits the stump and the Indian batsman is out of his crease.
🇮🇳 are 116/4.#SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/lvAp1mkB7A
टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार हो गया है. सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे क्रीज पर जमे हैं. यादव 30 और मनीष पांडे 36 रन पर खेल रहे हैं. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 114-3 है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शिखर धवन आउट हो गए हैं. उन्होंने 38 गेंदों में 29 रन बनाए. वह स्पिनर हसरंगा की गेंद पर LBW हुए. 65 के स्कोर पर इंडिया का तीसरा विकेट गिरा है. 12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 65-3 है.
Big breakthrough for the hosts 💪
— ICC (@ICC) July 20, 2021
Wanindu Hasaranga traps Shikhar Dhawan in front of the stumps, as he departs for 29.
🇮🇳 are 65/3. #SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/hrv0cvCgLf
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. धवन 28 और मनीष पांडे 11 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है. पहले मैच के हीरो ईशान किशन दूसरे वनडे में फ्लॉप रहे. वह 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज रजिता ने बोल्ड किया. 5 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 39-2 है. धवन 23 रन पर खेल रहे हैं.
Ishan Kishan departs.
— ICC (@ICC) July 20, 2021
He goes for a booming drive against Kasun Rajitha but chops the ball onto his stumps.
🇮🇳 are 39/2.#SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/lXIoRxzPXp
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए हैं. वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें स्पिनर हसरंगा ने बोल्ड किया. 28 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. 3 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 28-1 है. धवन 13 रन पर खेल रहे हैं.
Hasaranga strikes 🙌
— ICC (@ICC) July 20, 2021
He gets the wicket of Prithvi Shaw for 13.#SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/MzrkWUpGTV
पृथ्वी शॉ की कमाल की बल्लेबाजी दूसरे मैच में भी जारी है. उन्होंने एक बार फिर तूफानी शुरुआत की है. शॉ ने पारी के पहले ही ओवर में 14 रन बटोर लिए. उन्होंने तीन चौके जड़े. वह 6 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर शिखर धवन हैं.
अविष्का फर्नांडो और असलंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं. श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने ने भी 33 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके.
We set India 2️⃣7️⃣6️⃣ to win!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2021
Can we defend this to level the series 1-1?
COME ON, SRI LANKA 🇱🇰, Let's do this!#SLvIND pic.twitter.com/caPK4ETMw9
श्रीलंका को सातवां झटका लगा है. अर्धशतक जड़ने के बाद चरिथ असलंका आउट हो गए हैं. भुवनेश्वर ने उनका विकेट लिया. वह 65 रन बनकार पवेलियन लौटे. 47.1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 244-7 है.
श्रीलंका के बल्लेबाज चरिथ असलंका ने वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक बनाया है. उन्होंने 56 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. उनका साथ करुणारत्ने दे रहे हैं. वह 12 रन पर खेल रहे हैं. 45 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 229-6 है.
Maiden ODI 5️⃣0️⃣ for Charith Asalanka! 👏
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2021
56 balls | 4 fours
LIVE: https://t.co/CnIxV7DIpk #SLvIND pic.twitter.com/P1yjk911PU
श्रीलंका को 40 ओवर के अंदर छठा झटका लगा है. दीपक चाहर ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया. वह 8 रन बनाकर आउट हुए. चाहर को ये दूसरे सफलता मिली है. 39.1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 194-6 है.
टीम इंडिया को पांचवीं सफलता मिली है. युजवेंद्र चहल ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट कर दिया है. वह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चहल का मैच में ये तीसरा विकेट है.
31 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 155-4 है. चरित असलंका 17 और दासुन शनाका 6 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. दीपक चाहर ने धनंजय डिसिल्वा को आउट कर दिया है. वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दीपक चाहर का मैच में पहला विकेट है. 134 के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा है. 27.2 ओवर के बाद उसका स्कोर 134-4 है.
टीम इंडिया को तीसरी सफलला मिली है. भुवनेश्वर कुमार ने अविष्का फर्नांडो को आउट कर दिया है. वह 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 124 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा है. 25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 124-3 है.
श्रीलंका ने 24 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. अविष्का 49 और धनंजय 21 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका ने 18 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. अविष्का 37 और धनंजय 9 रन पर खेल रहे हैं.
युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी जारी है. उन्होंने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. मिनोड भानुका को आउट करने के बाद चहल ने अगली ही गेंद पर भानुका राजपक्षे को भी पवेलियन भेज दिया. 77 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा है. 13.3 ओवर के बाद उसका स्कोर 77-2 है.
Twin strikes from @yuzi_chahal! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
Sri Lanka 77/2 after 13.3 overs as Minod Bhanuka & Bhanuka Rajapaksa depart. #SLvIND #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/HHeGcqGQXM pic.twitter.com/i32dlX5bqA
टीम इंडिया को पहली सफलता हाथ लग गई है. ओपनर मिनोड भानुका आउट हो गए हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा. मनीष पांडे ने उनका कैच पकड़ा. भानुका 36 रन पर आउट हुए. 13.2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 77-1 है.
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में शानदार शुरुआत की है. 11 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं. अविष्का फर्नांडो 27 और मिनोड भानुका 28 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजी अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ये रन महज 6 ओवर में आए हैं. नई गेंद को स्विंग कराने में माहिर भुवनेश्वर कुमार बेअसर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज उनकी गेंद का आसानी से खेल रहे हैं.
श्रीलंका की पारी की शुरुआत हो गई है. अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की. उनके इश ओवर में 2 रन बने.
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, मिनोड भानुका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कासुन रजिता.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. पहले वनडे की तरह दूसरे मैच में भी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आखिरी बार 10 दिसंबर, 2017 में शिकस्त मिली थी. तब श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को धर्मशाला में मात दी थी.
शिखर धवन ( कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल/ ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में 2012 से श्रीलंका में अपराजय रही है. वह 24 जुलाई, 2012 के बाद श्रीलंका में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर लगातार 9 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. टीम इंडिया के अलावा किसी भी टीम ने श्रीलंका में लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं. टीम इंडिया के पास श्रीलंका को सीरीज के दूसरे वनडे में हराकर लगातर दसवीं जीत करने का मौका है.
भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले वनडे में फ्लॉप रहने वाले मनीष पांडे की जगह देवदत्त पडिक्कल या ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है.
भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 262 रन बनाई थी. भारतीय टीम ने 263 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 36.4 ओवर में हासिल कर लिया था. 43 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द मैच थे.