India vs Sri Lanka (IND vs SL) Live Match Score, 1st ODI भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की है. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी है. कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. भारत ने 263 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मनीष पांडे 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया. पांडे ने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा. टीम इंडिया को ये तीसरा झटका लगा है. 30.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 215-3 है.
टीम इंडिया जीत से 53 रन दूर है. 30 ओवर में उसने 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. धवन 70 और मनीष पांडे 26 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है. वह 89 रन दूर है. क्रीज पर शिखर धवन और मनीष पांडे हैं. धवन 48 और पांडे 9 रन पर खेल रहे हैं. 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174-2 है.
ईशान किशन आउट हो गए हैं. उन्होंने 59 रनों की पारी खेली. वह लक्षण संदाकन का शिकार बने. 17.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 143-2 है.
ईशान किशन ने अपने डेब्यू को यादगार बना दिया है. उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. 23 वर्षीय ईशान किशन ने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. वह 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, शिखर धवन 19 रन पर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127-1 है.
भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. धवन 14 और ईशान किशन 24 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए हैं. शॉ ने टीम इंडिया का तूफानी शुरुआत दिलाई. वह 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्पिनर धनंजय ने पवेलियन भेजा. 5.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58-1 है.
पृथ्वी शॉ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी है. 35 रनों की पारी में शॉ अब तक 7 चौके लगा चुके हैं. उन्होंने महज 17 गेंदों का सामना किया है. उनका साथ धवन दे रहे हैं. वह 7 रन पर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी के नुकसान के 44 रन बनाए हैं.
भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत की है. 2 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. शॉ 19 और धवन 0 पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए हैं. भारत के सामने 263 रनों का लक्ष्य है. श्रीलंकाई टीम के लिए आखिरी के दो ओवर अच्छे रहे. हार्दिक पंड्या ने पारी का 49वां ओवर डाला, जिसमें 13 रन बने. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 19 रन जड़ डाले. चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रनों की बदौलत ही श्रीलंका 262 के स्कोर तक पहुंच पाया. भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.
श्रीलंका का आठवां झटका लगा है. हार्दिक पंड्या ने इसुरु उदाना को पवेलियन भेज दिया है. वह 8 रन बनाकर आउट हुए. 222 के स्कोर पर श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा है.
श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. कप्तान दासुन शनाका आउट हो गए हैं. वह 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 43.5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 205-7 है. शनाका का विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया. ये उनका दूसरा विकेट है.
श्रीलंका की पारी 50 ओवरों के अंदर सिमटती दिख रही है. उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. आउट होने वाले छठे बल्लेबाज हसरंगा रहे हैं. वह 8 रन बनाकर आउट हुए. दीपक चाहर ने उन्हें पवेलियन भेजा. 186 के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा है. मैच में अब तक 39.3 ओवर हुए हैं.
दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने चरिथ असलंका को 38 के स्कोर पर पवेलियन भेजा है. चाहर का मैच में ये पहला विकेट है. असलंका विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों लपके गए. 166 के स्कोर पर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा है.
36 ओवर के बाद श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. असलंका 31 और शनाका 16 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका ने 31 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए हैं. शनाका 10 और असलंका 20 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिर गया है. धनंजय डिसिल्वा 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें क्रुणाल पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. 24.4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 117-4 है.
श्रीलंका ने 23 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए है. डिसिल्वा 11 और असलंका 7 रन पर खेल रहे हैं.
कुलदीप यादव ने एक ओवर में ही दो विकेट झटके हैं. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर राजपक्षे को आउट किया और 3 गेंद बाद मिनोड भानुका को स्लिप में शॉ के हाथों कैच कराया. मिनोड 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका का स्कोर 16.4 ओवर के बाद 89-3 है.
कुलदीप यादव ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने भनुका राजपक्षे को शिखर धवन के हाथों आउट कर दिया है. राजपक्षे 24 रन बनाकर आउट हुए. 16.1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 85-2 है.
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान के 82 रन है. मिनोड भानुका 21 और राजपक्षे 23 रन पर खेल रहे हैं.
युजवेंद्र चहल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका दिया है. उन्होंने अविष्का फर्नांडो को पवेलियन भेज दिया है. अविष्का फर्नांडो 32 रन बनाकर आउट हुए. 49 के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा है. 9.1 ओवर के बाद उसका स्कोर 49-1 है.
श्रीलंका ने 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं. फर्नांडो 20 और मिनोड भानुका 4 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं. उसने तेज शुरुआत की है. फर्नांडो 18 और मिनोड भानुका 4 रन पर खेल रह हैं.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओनपर्स अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की. उन्होंने पहले ओवर में एक वाइड गेंद फेंकी. श्रीलंका ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए.
भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, मिनोड भानुका
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. टीम इंडिया के लिए इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. ये खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं.
भारतीय कप्तान शिखर धवन वनडे में 6000 रन बनाने से 23 रन दूर है. धवन के वनडे में अभी 5977 रन हैं. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय होंगे.
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश राणा जैसे ओपनर्स हैं. धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए इन चारों बल्लेबाजों में टक्कर है. हालिया फॉर्म और अंतरराष्ट्रीय अनुभव को देखें तो शॉ देवदत्त पडिक्कल, राणा और गायकवाड़ पर भारी पड़ते हैं.
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना.
दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे तथा धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके.