IND vs SA, Johannesburg Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से हो रहा है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होने वाला यह मुकाबला भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. भारतीय टीम के पास इस मुकाबले में जीत हासिल करके साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत का सुनहरा मौका है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 113 रनों से बड़ी जीत मिली थी.
वैसे, भारत की उम्मीदों पर बारिश की खलल डाल सकती है. जोहानिसबर्ग में कल भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश होने की संभावना है. वहीं मुकाबले के पहले दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि सूरज देवता सभी को सरप्राइज देंगे. वैसे सेंचुरियन टेस्ट के भी अंतिम दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन बरसात नहीं हुई. ऐसे में भारतीय प्रशंसक जोहानिसबर्ग में भी वैसे ही मौसम की उम्मीद कर रहे होंगे.
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली वांडरर्स में खास रिकॉर्ड बनाने से सात रन दूर हैं. यदि कोहली सात के आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह वांडरर्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. जहां कोहली की नजरें नए साल में अच्छी शुरुआत करने पर होंगी, वहीं ओपनर केएल राहुल भी पिछले साल की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम अबतक अजेय रही है. भारत ने इस ग्रांउड पर पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. दूसरे टेस्ट मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं.
साउथ अफ्रीका की संभावित XI: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), विलियम मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज.
भारत की संभावित XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.