Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने साल 2021 के लिए अपने टेस्ट इलेवन का ऐलान किया है. कनेरिया की टीम में भारत से चार, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो-दो प्लेयर्स शामिल हैं. 12 सदस्यीय टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम गायब हैं.
कनेरिया ने दिमुथ करुणारत्ने और आबिद अली जैसे विकल्पों की मौजूदगी के बावजूद रोहित शर्मा और केएल राहुल की भारतीय जोड़ी को अपना ओपनर चुना है. रोहित ने 2021 में 11 टेस्ट में दो शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 906 रन बनाए, जबकि राहुल ने पांच टेस्ट में 46.10 की औसत से 461 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे.
कनेरिया ने इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को अपना नंबर-3 बल्लेबाज चुना. रूट साल 2021 में इंग्लैंड के स्टैंड आउट परफॉर्मर रहे हैं, भले ही उनकी टीम का प्रदर्शन खराब रहा हो. रूट पिछले कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी रहे. उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 61 की एवरेज से 1708 रन बनाए, जिसमें छह शतक और चार अर्द्धशतक शामिल रहे.
हालांकि, अनुभवी स्पिनर ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टेस्ट इलेवन के लिए अपना कप्तान चुना. विलियमसन ने साल 2021 में चार टेस्ट मैचों में एक दोहरे शतक एवं एक अर्धशतक की मदद से 395 रन बनाए. कनेरिया ने पाकिस्तान के फवाद आलम को अपना मध्यक्रम स्लॉट पूरा किया. फवाद आलम ने नौ टेस्ट मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ 571 रन बनाए. कनेरिया की टीम में भारत के ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है.
इसके बाद कनेरिया ने काइल जेमिसन और आर अश्विन को अपने दो ऑलराउंडर के रूप में चुना. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने 2021 में छह टेस्ट में 18.29 की औसत से 27 विकेट लिए. वहीं अनुभवी भारतीय स्पिनर अश्विन नौ टेस्ट में 16.64 की एवरेज से 54 विकेट्स के साथ सबसे अधिक शिकार करने वाले गेंदबाज रहे.
कनेरिया ने तीन तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड और शाहीह शाह अफरीदी को शामिल करके अपनी टीम पूरी की. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को कनेरिया ने अपना 12वां खिलाड़ी चुना.
दानिश कनेरिया की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जेमिसन, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड, शाहीन शाह आफरीदी, मार्नस लाबुशेन (12वां खिलाड़ी).