IND vs SA, Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 122 रन बनाने हैं, वहीं भारत को आठ विकेट की दरकार है. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन की समाप्ति पर अफ्रीकी टीम ने दो विकेट पर 118 रन बनाए थे.
भारतीय गेंदबाजों ने बुधवार को तीसरे सत्र में काफी कोशिशों कै बावजूद केवल दो विकेट ही ले पाई. जहां एडन मार्करम (31 रन) को शार्दुल ने आउट किया. वहीं, कीगन पीटरसन (28 रन) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. पीटरसन के आउट होने के बाद दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गेंद से चूक गया और बॉल पैड पर जा लगी.
जब भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की तो अंपायर ने उंगली उठा दी. पीटरसन और डीन एल्गर इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि क्या उन्हें डीआरएस के लिए जाना चाहिए, लेकिन इससे पहले कि वे किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाते, 10 सेकेंड का डीआरएस टाइमर खत्म हो गया.
इस स्थिति का भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भरपूर फायदा उठाया और एल्गर पर टिप्पणी की. पंत ने एल्गर पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक जबर्दस्त कप्तान हैं और केवल अपने बारे में सोचते हैं.'
भारत की दूसरी पारी 266 रनों पर ढेर
इससे पहले भारत की दूसरी पारी 266 रनों पर सिमट गई थी. अजिंक्य रहाणे ने 58 और चेतेश्वर पुजारा ने 53 रनों की पारियां खेलीं. इसके अलावा हनुमा विहारी ने नाबाद 40 और शार्दुल ठाकुर ने 28 रनों का उपयोगी योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा और लुंगी नगीदी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 और आर. वेन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज थे. अब चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों से बाकी आठ विकेट लेने की उम्मीद है. वैसे, चौथे दिन के खेल में बारिश भी बाधा बन सकती है.