scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Sa 3rd ODI Live Score Updates: भारत ने 20 ओवर में जीता दिल्ली वनडे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज पर कब्जा

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 अक्टूबर 2022, 6:43 PM IST

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है. दिल्ली में हुए मैच में भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में उसके बॉलर्स के अलावा शुभमन गिल की अहम भूमिका रही.

शुभमन गिल शुभमन गिल

हाइलाइट्स

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे
  • भारत ने सात विकेट से जीता मुकाबला
  • वनडे सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
  • कुलदीप को चार विकेट, गिल ने बनाए 49 रन

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में शानदार जीत हासिल कर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. 100 रनों के टारगेट को भारत ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दी. जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

भारत सात विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे. वहीं श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही थी और धवन ने गिल के साथ मिलकर 6 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे. हालांकि धवन संघर्ष करते दिखे और महज आठ रन बना सके. मार्को जानसेन के थ्रो पर धवन आउट हुए. धवन के बाद ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन पर चलते बने. उधर गिल लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह अपना अर्धशतक बना लेंगे, लेकिन बदकिस्मती से वह 49 रनों के निजी स्कोर पर एनगिडी का शिकार हो गए. जब गिल आउट हुए तबतक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था.

5:55 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है. पिछले मैच के हीरो ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और महज 10 रन बनाकर पवेलियन चल दिए. ईशान को फॉर्ट्यून ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 11.2 ओवर के बाद 59/2.

5:36 PM (3 वर्ष पहले)

धवन हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान शिखर धवन रनआउट हो गए हैं. धवन को मार्को जानसेन ने रन आउट किया. धवन महज 8 रन ही बना सके. भारत का स्कोर 6.5 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 42 रन है. शुभमन गिल 30 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

4.4 ओवर्स के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना विकेट के 35 रन हैं. शुभमन गिल पांच चौकों की मदद से 24 और कप्तान शिखर धवन एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए महज 65 रनों की दरकार है.

Advertisement
4:25 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को जीत के लिए 100 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने महज 100 रनों का टारगेट दिया है. अफ्रीकी टीम 28 ओवर्स के अंदर ही सिमट गई. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. वहीं मार्को जानसेन ने 14 और जानेमन मलान ने 15 रनों की पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका के 9 खिलाड़ी आउट

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका के नौ विकेट गिर चुके हैं. कुलदीप यादव ने लगातार बॉल पर बी. फॉर्ट्यून और एनरिक नॉर्किया को चलता कर दिया है. फॉर्ट्यून ने एक और नॉर्किया ने 0 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट पर 94 रन है.

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

क्लासेन आउट

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीकी टीम का अब सातवां विकेट भी गिर चुका है. हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें शाहबाज अहमद ने बोल्ड आउट कर दिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 24.3 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 93 रन है. फिलहाल मार्को जानसेन और फॉर्ट्यून क्रीज पर हैं.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. कप्तान डेविड मिलर सिर्फ 7 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 18.5 ओवर में 66/5 हो गया है. 

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

50 से पहले ही 4 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम के बॉलर्स ने दिल्ली में कमाल किया है. साउथ अफ्रीका को 50 रनों के स्कोर से पहले चार झटके लग गए हैं. शहबाज़ अहमद ने एडन मर्करम को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर आउट किया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.3 ओवर में 43/4 हो गया है. 

Advertisement
2:54 PM (3 वर्ष पहले)

अफ्रीका का तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एक और झटका दिया है. मोहम्मद सिराज पूरे रंग में दिखाई दे रहे हैं और अब उन्होंने रीज़ा हेंड्रिक्स को पवेलियन लौटाया है, सिर्फ 3 रन के स्कोर पर हेंड्रिक्स अपना कैच रवि बिश्नोई को थमा बैठे. साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में 26/3 हो गया है.

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

अफ्रीका को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

अफ्रीका टीम ने 25 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओपनर जानेमन मलान को शिकार बनाया. मलान 15 रन बनाकर आवेश खान के हाथों कैच आउट हुए. फिलहाल, एडेन मार्करम और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर हैं.

2:34 PM (3 वर्ष पहले)

अफ्रीका को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने साउथ अफ्रीका को 7 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने क्विंटन डिकॉक को 6 रनों पर शिकार बनाया. डिकॉक को आवेश खान ने कैच आउट किया. फिलहाल, जानेमन मलान और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर हैं.

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्विंटन डि कॉक और जानेमन मलान टीम की ओर से ओपनिंग करने आए हैं, जबकि पहला ओवर वाशिंगटन सुंदर कर रहे हैं. 

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे हैं, वह इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीसरे कप्तान हैं.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, जानेमन मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को येनसन, एंडलाइल फेलकुवायो, बॉर्न फॉरटूइन, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आनेश खान
 

Advertisement
1:39 PM (3 वर्ष पहले)

टॉस का नया वक्त

Posted by :- Mohit Grover

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे का नया वक्त आ गया है. अब दोपहर 1.45 बजे टॉस होगा, जबकि दोपहर 2 बजे मैच शुरू होगा.

1:04 PM (3 वर्ष पहले)

गीले मैदान की वजह से टॉस में देरी

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का असर दिखने लगा है. तीसरे वनडे के टॉस में देरी हो गई है. पहले दोपहर 1 बजे टॉस होना था, लेकिन अब गीला मैदान होने की वजह से इसमें देरी हुई है. अब दोपहर 1.30 बजे अंपायर्स मैदान का जायजा लेंगे. 

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

आज होगा सीरीज का फैसला

Posted by :- Mohit Grover

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीसरे वनडे के लिए दिल्ली में हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में इस मैच पर मौसम का क्या असर रहता है. ये देखने लायक होगा. दोनों टीमें सीरीज़ में अभी 1-1 की बराबरी पर है. 
पहला वनडे: साउथ अफ्रीका 9 रनों से जीता
दूसरा वनडे: भारत 7 विकेट से जीता
 

12:32 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड को जानते हैं आप?

Posted by :- Mohit Grover

12:32 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
12:31 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे वनडे में बारिश बनेगी विलेन?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा वनडे मुकाबला, कहीं बारिश ना डाल दे खलल!

Advertisement
Advertisement