India vs South Africa 2nd Test Day 1 Match Score Updates:भारतीय टीम को 202 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने बल्लेबाजों से बढ़त लेने की उम्मीद है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया. दिन का खेल खत्म होने तक, दक्षिण अफ्रीका, 35/1
पहले दिन के खेल के अंत से पहले भारतीय टीम को एक झटका लग गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते अपना ओवर पूरा किए बिना ही पवेलियन जाना पड़ा
202 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम कै वकेट झटककर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने पारी को संभालने की कोशिश की. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. क्रीज पर एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका, 35/1, अभी 167 रन पीछे.
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट झटकने में ज्यादा समय नहीं लगा. मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को 7 रन पर LBW आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 14/1
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बारी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की है. ओपनर डीन एल्गर और एडेन मार्करम से दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी.
जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को सिर्फ 202 रन पर समेट दिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 4, रबाडा और ओलिवर ने 3-3 विकेट झटके. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.
भारतीय टीम चाय के बाद लगातार अपने विकेट खोती जा रही है. टीम इंडिया मे रवि अश्विन के रूप में अपना 9वां विकेट गंवा दिया. अश्विन भी शॉर्ट बॉल का शिकार बने. अश्विन 46 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर, 187/9
⚪ JANSEN HAS 4
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 3, 2022
Ashwin skies a Jansen delivery and Petersen takes another easy catch
🇮🇳 @BCCI 187/9 after 60.5 overs
📺Catch the action live on SuperSport Grandstand and SABC 3
📝Ball by Ball: https://t.co/c1ztvrT95P#SAvIND #FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने मोहम्मद शमी को 9 रन के स्कोर पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को आठवीं सफलता दिलाई. भारतीय टीम टी ब्रेक के बाद तीन विकेट खो चुकी है. भारतीय टीम का स्कोर, 185/8
जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है. टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट खो दिए. ड्वेन ओलिवर ने शार्दुल ठाकुर को जीरो रन पर पवेलियन वापस भेजा. टीम इंडिया का स्कोर, 157/7
टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मार्को यानसेन ने अभी तक 3 विकेट झटक लिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर, 156/6
भारतीय टीम जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन दोनों सत्रों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के 5 विकेट झटक लिए हैं. कप्तान केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी स्कोर की, क्रीज पर अभी ऋषभ पंत (13) और रवि अश्विन (24) रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का टी ब्रेक तक स्कोर, 146/5
टीम इंडिया के लिए जोहानिसबर्ग में शॉर्ट बॉल परेशानी का सबब बनी हुई है. मार्को यानसेन टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में पांचवा झटका दे दिया है. राहुल तेज गेंदबाज यानसेन को हुक करने की कोशिश में फाइन लेग पर रबाडा के हाथों कैच आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर, 117/5
सेंचुरियन में शतक जड़ भारत को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल का दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 4 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान राहुल एक छोर पर टिके हुए हैं. राहुल अपनी पारी में अभी तक 9 चौके लगा चुके हैं. भारतीय टीम का स्कोर अब 4 विकेट खोकर 116 रन हो गया है.
टीम इंडिया ने जोहनिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में शतक पूरा कर लिया है. सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल भी अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. राहुल के साथ क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. हनुमा विहारी के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा, विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 103 रन.
भारतीय टीम में वापसी कर रहे हनुमा विहारी 20 रन के स्कोर पर कैगिसो रबाडा का शिकार बने. रैसी वॉन डेरडसन ने शॉर्ट लेग पर एक बेहतरीन कैच लपकते हुए टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 91 रन.
34 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन है. केएल राहुल 95 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं हनुमा विहारी के बल्ले से 39 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन आए हैं. वैसे, विहारी को लुंगी एनगिडी की बॉल पर टेम्बा बावुमा द्वारा एक जीवनदान भी मिला है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA, Johannesburg Test: कोहली के बाहर होने पर बना अजब संयोग... 6 टेस्ट और अलग-अलग कप्तान
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल और हनुमा विहारी पर अब भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. लंच के बाद का पहला ओवर मार्को जानसेन ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 56/3 रन है.
यहां क्लिक करें- IND vs SA, Johannesburg Test: दूसरे टेस्ट में राहुल कप्तान, कौन कर रहा उप-कप्तानी, अय्यर को क्या हुआ?
लंच का ऐलान कर दिया गया है. 26 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट पर 53 रन बनाए हैं. कप्तान केएल राहुल 19 और हनुमा विहारी चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में भारत ने मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए.
यह भी पढ़ें- Ind Vs Sa: Pujara-Rahane का फ्लॉप शो कबतक? अब आई टेस्ट करियर बचाने की नौबत
भारत को एक ही ओवर में लगातार दो झटके लगे हैं. 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (3 रन) को डुआन ओलिवर ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. अगली गेंद पर ओलिवर ने अजिंक्य रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया. रहाणे का कैच कीगन पीटरसन ने लपका.
Two in two for Olivier ☝️
— ICC (@ICC) January 3, 2022
Ajinkya Rahane is gone for a duck.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/BCpTa2JF2P https://t.co/vSuxpcDKwF
भारत का पहला विकेट गिर चुका है. मयंक अग्रवाल को मार्को जेनसन ने विकेटकीपर काईल वेरेने के हाथों कैच आउट कराया. मयंक ने 37 बॉल पर 26 रनों का योगदान दिया. अब चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने आए हैं. 14.1 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर - 36/1 रन.
12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 34 रन है. मयंक अग्रवाल 24 और केएल राहुल नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- India vs SA, Virat Kohli: अफ्रीका दौरे पर इतिहास नहीं रच पाएंगे कोहली, किसके खिलाफ होगा 100वां टेस्ट?
तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 12 और कप्तान केएल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा और डुआने ओलिवर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें - Ind Vs Sa: Virat Kohli अनफिट, दूसरे मैच से बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं टीम की कप्तानी
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
विराट कोहली की मौजूदगी में केएल राहुल भारत की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है.
KL Rahul has won the toss and India will bat first in the second Test in Johannesburg 🏏
— ICC (@ICC) January 3, 2022
Indian skipper Virat Kohli misses the match with an upper back spasm.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/BCpTa2JF2P pic.twitter.com/zxZWB1iAth