scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SA, 2nd Test Live Score: पहले दिन का खेल खत्म, डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर डटे, द. अफ्रीका, 35/1

aajtak.in | जोहानिसबर्ग | 03 जनवरी 2022, 9:58 PM IST

India vs South Africa 2nd Test Day 1 Match Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उसके लिए गलत साबित हुआ. भारतीय टीम सिर्फ 202 पर ही ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं.

हाइलाइट्स

  • भारत-SA के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन
  • भारत की पहली पारी 202 के स्कोर पर सिमटी
  • दिन का खेल खत्म होने तक- द. अफ्रीका, 35/1
  • सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

India vs South Africa 2nd Test Day 1 Match Score Updates:भारतीय टीम को 202 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने बल्लेबाजों से बढ़त लेने की उम्मीद है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया. दिन का खेल खत्म होने तक, दक्षिण अफ्रीका, 35/1

9:05 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद सिराज हुए चोटिल

Posted by :- saurabh dubey

पहले दिन के खेल के अंत से पहले भारतीय टीम को एक झटका लग गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते अपना ओवर पूरा किए बिना ही पवेलियन जाना पड़ा

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल खत्म

Posted by :- saurabh dubey

202 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम कै वकेट झटककर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने पारी को संभालने की कोशिश की. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. क्रीज पर एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका, 35/1, अभी 167 रन पीछे. 

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी ने दिलाई पहली सफलता

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट झटकने में ज्यादा समय नहीं लगा. मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को 7 रन पर LBW आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 14/1

7:47 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत

Posted by :- saurabh dubey

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बारी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की है. ओपनर डीन एल्गर और एडेन मार्करम से दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी. 

Advertisement
7:38 PM (4 वर्ष पहले)

202 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

Posted by :- saurabh dubey

जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को सिर्फ 202 रन पर समेट दिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 4, रबाडा और ओलिवर ने 3-3 विकेट झटके. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.  

 

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

ऑलआउट होने के करीब टीम इंडिया

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय टीम चाय के बाद लगातार अपने विकेट खोती जा रही है. टीम इंडिया मे रवि अश्विन के रूप में अपना 9वां विकेट गंवा दिया. अश्विन भी शॉर्ट बॉल का शिकार बने. अश्विन 46 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर, 187/9

7:15 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को आठवां झटका

Posted by :- saurabh dubey

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने मोहम्मद शमी को 9 रन के स्कोर पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को आठवीं सफलता दिलाई. भारतीय टीम टी ब्रेक के बाद तीन विकेट खो चुकी है. भारतीय टीम का स्कोर, 185/8

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को लगा सातवां झटका

Posted by :- saurabh dubey

जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है. टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट खो दिए. ड्वेन ओलिवर ने शार्दुल ठाकुर को जीरो रन पर पवेलियन वापस भेजा. टीम इंडिया का स्कोर, 157/7

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

टी ब्रेक के बाद भारत को फिर लगा झटका

Posted by :- saurabh dubey

टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मार्को यानसेन ने अभी तक 3 विकेट झटक लिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर, 156/6

Advertisement
6:16 PM (4 वर्ष पहले)

टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका ने झटके 5 विकेट

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय टीम जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन दोनों सत्रों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के 5 विकेट झटक लिए हैं. कप्तान केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी स्कोर की, क्रीज पर अभी ऋषभ पंत (13) और रवि अश्विन (24) रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का टी ब्रेक तक स्कोर, 146/5

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

50 रन बनाकर आउट हुए राहुल

Posted by :- saurabh dubey

टीम इंडिया के लिए जोहानिसबर्ग में शॉर्ट बॉल परेशानी का सबब बनी हुई है. मार्को यानसेन टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में पांचवा झटका दे दिया है. राहुल तेज गेंदबाज यानसेन को हुक करने की कोशिश में फाइन लेग पर रबाडा के हाथों कैच आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर, 117/5

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान केएल राहुल की हाफ सेंचुरी

Posted by :- saurabh dubey

सेंचुरियन में शतक जड़ भारत को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल का दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 4 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान राहुल एक छोर पर टिके हुए हैं. राहुल अपनी पारी में अभी तक 9 चौके लगा चुके हैं. भारतीय टीम का स्कोर अब 4 विकेट खोकर 116 रन हो गया है. 

5:25 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का शतक

Posted by :- saurabh dubey

टीम इंडिया ने जोहनिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में शतक पूरा कर लिया है. सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल भी अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. राहुल के साथ क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. हनुमा विहारी के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा, विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 103 रन.

5:13 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को चौथा झटका

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय टीम में वापसी कर रहे हनुमा विहारी 20 रन के स्कोर पर कैगिसो रबाडा का शिकार बने. रैसी वॉन डेरडसन ने शॉर्ट लेग पर एक बेहतरीन कैच लपकते हुए टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 91 रन.

Advertisement
4:50 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 71/3

Posted by :- Anurag Jha

34 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन है. केएल राहुल 95 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं हनुमा विहारी के बल्ले से 39 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन आए हैं. वैसे, विहारी को लुंगी एनगिडी की बॉल पर टेम्बा बावुमा द्वारा एक जीवनदान भी मिला है.

ये भी पढ़ें-  IND vs SA, Johannesburg Test: कोहली के बाहर होने पर बना अजब संयोग... 6 टेस्ट और अलग-अलग कप्तान  

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू 

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल और हनुमा विहारी पर अब भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. लंच के बाद का पहला ओवर मार्को जानसेन ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 56/3 रन है.

यहां क्लिक करें- IND vs SA, Johannesburg Test: दूसरे टेस्ट में राहुल कप्तान, कौन कर रहा उप-कप्तानी, अय्यर को क्या हुआ?

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा 

Posted by :- Anurag Jha

लंच का ऐलान कर दिया गया है. 26 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट पर 53 रन बनाए हैं. कप्तान केएल राहुल 19 और हनुमा विहारी चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में भारत ने मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए.

यह भी पढ़ें-  Ind Vs Sa: Pujara-Rahane का फ्लॉप शो कबतक? अब आई टेस्ट करियर बचाने की नौबत
 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को डबल झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को एक ही ओवर में लगातार दो झटके लगे हैं. 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (3 रन) को डुआन ओलिवर ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. अगली गेंद पर ओलिवर ने अजिंक्य रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया. रहाणे का कैच कीगन पीटरसन ने लपका.

 

2:39 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का पहला विकेट गिर चुका है. मयंक अग्रवाल को मार्को जेनसन ने विकेटकीपर काईल वेरेने के हाथों कैच आउट कराया. मयंक ने 37 बॉल पर 26 रनों का योगदान दिया. अब चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने आए हैं. 14.1 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर - 36/1 रन.

Advertisement
2:26 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की सधी शुरुआत 

Posted by :- Anurag Jha


12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 34 रन है. मयंक अग्रवाल 24 और केएल राहुल नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- India vs SA, Virat Kohli: अफ्रीका दौरे पर इतिहास नहीं रच पाएंगे कोहली, किसके खिलाफ होगा 100वां टेस्ट?

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 13/0

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 12 और कप्तान केएल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा और डुआने ओलिवर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें - Ind Vs Sa: Virat Kohli अनफिट, दूसरे मैच से बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं टीम की कप्तानी

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

SA टीम में दो एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी.

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में एक बदलाव 

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

KL राहुल ने टॉस जीता

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली की मौजूदगी में केएल राहुल भारत की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement