IND vs SA, Johannesburg Test: जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में भारतीय टीम विराट कोहली के बगैर उतरी है. कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न महसूस करने के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए. कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 'किंग कोहली' के मुकाबले से बाहर होने के बाद एक अजब संयोग बना है.
दरअसल, जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम अपना छठा टेस्ट खेल रही है और सभी में अलग-अलग खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कप्तानी की. यदि कोहली यह मुकाबला खेलते तो यह रिकॉर्ड नहीं बनता क्योंकि विराट 2018 में वांडरर्स मैदान पर टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं.
साल 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने वांडरर्स में पहला टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ पर छूटा. इसके बाद भारतीय टीम ने यहां पर अपना दूसरा टेस्ट मैच साल 1997 में खेला था और एक बार फिर से यह मुकाबला भी ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने भारत की कमान संभाली थी.
वांडरर्स पर दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच साल 2006 में खेला गया था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने मुकाबले को 123 रनों से जीत लिया था. साउथ अफ्रीकी धरती पर भारतीय टीम की यह पहली टेस्ट जीत रही. फिर साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का सामना किया. यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने यहां पर 63 रनों से जीत दर्ज की थी. अब 2021 में केएल राहुल ने वांडरर्स में भारतीय टीम की कमान संभाली है.
वांडरर्स में भारतीय टीम के कप्तान (टेस्ट मैचों में):
1992- मोहम्मद अजहरुद्दीन, ड्रॉ
1997- सचिन तेंदुलकर, ड्रॉ
2006- राहुल द्रविड़, भारत 123 रनों से जीता
2013- एमएस धोनी, ड्रॉ
2018- विराट कोहली, भारत की 63 रनों से जीत
2022- केएल राहुल*
भारत की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की खराब शुरुआत रही और उसने लंच तक अपने तीन विकेट पर 56 रन बनाए थे. मयंक अग्रवाल 26, चेतेश्वर पुजारा तीन और अजिंक्य रहाणे शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. साउथ अफ्रीका की ओर से डुआने ओलिवर ने दो और मार्को जानसेन ने एक विकेट चटकाया है.