Team India (getty) इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 287 रन बनाए. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 और केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान रहे, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की. जानेमन मलान ने 91 और डिकॉक ने 78 रनों का योगदान दिया. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 2nd ODI: टेस्ट के बाद भारत ने ODI सीरीज़ भी गंवाई, अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता दूसरा वनडे
🚨 RESULT | #PROTEAS WON BY 7 WICKETS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 21, 2022
An innings anchored by the opening pair of de Kock (78) and Malan (91) see the #Proteas over the line to claim victory in the Second Betway ODI and secure a series win over India🙌 #SAvIND #BePartOfIt pic.twitter.com/edpUipnXak
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब तीन ओवरों में महज सात रनों की दरकार है. एडन मार्करम 34 और रस्सी वेन डर डुसेन 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 258 रन है. रस्सी वेन डर डुसेन 25 और एडन मार्करम 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब सात ओवर्स में 30 रनों की दरकार है.
युजवेंद्र चहल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. चहल ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को कॉट एंड बोल्ड आउट किया. बावुमा ने 36 बॉल पर 35 रनों का योगदान दिया. 36 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 215 रन है. एडन मार्करम और रस्सी वेन डर डुसेन क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर चुका है. जसप्रीत बुमराह ने जानेमन मलान को एक खूबसूरत बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. मलान ने 91 रनों की पारी खेली. 34.4 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 212 रन है.
No hundred for Janneman Malan 😐
— ICC (@ICC) January 21, 2022
Jasprit Bumrah cleans up Malan for 91 and South Africa lose their second.
75 runs needed off 90 balls for the hosts.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/GgjKcxXNrB pic.twitter.com/LsoPDZV8aB
साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे हो गए हैं, वहीं जानेमन मलान भी क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं. जानमेन मलान 91 और टेम्बा बावुमा 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 34 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 211 रन है.
28 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 173 रन है. जानेमन मलान 71 और टेम्बा बावुमा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब साउथ अफ्रीका को 168 गेंदों पर 115 रनों की दरकार है. ऐसे में मैच भारत के हाथों से फिसलता दिखाई दे रहा है. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 2nd ODI: ‘पता नहीं लगा...’, पंत थे कन्फ्यूज़, राहुल ने मानी ‘लॉर्ड’ की बात और मिल गया विकेट
जानेमन मलान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस युवा बल्लेबाज के ओडीआई करियर का यह तीसरा अर्धशतक है. मलान ने 66 गेंदों पर चार चौकों की मदद से यह आंकड़ा छुआ है.
Well played Janneman Malan🤝 The opener moves to his third ODI half-century for the #Proteas#SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/GenlLw3JLH
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 21, 2022
शार्दुल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिकॉक (78) को शार्दुल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था जिसके बाद भारतीय टीम ने रिव्यू लिया, जो कामयाब रहा. 22 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 132 रन है.
India get the breakthrough! 🔥
— ICC (@ICC) January 21, 2022
The 132-run opening partnership is broken by Shardul Thakur, who gets Quinton de Kock.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/GgjKcxXNrB pic.twitter.com/PKLHkxjtvw
भारतीय टीम को पहले विकेट की अब भी तलाश है. 16 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन है. क्विंटन डिकॉक 65 और जानेमन मलान 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. डिकॉक ने महज 36 गेंदों पर छह चौके एवं दो छक्के की मदद से यह आंकड़ा छुआ है. 12 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन है. यहां क्लिक करें- IND vs SA, Virat Kohli Dance: पंत ने मारा चौका तो झूम उठे कोहली, ड्रेसिंग रूम में किया डांस, Video
छह ओवरों की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. क्विंटन डिकॉक 31 और जानेमन मलान छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की सख्त जरूरत है.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक छह और जानेमन मलान एख रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे छोर से बॉलिंग की शुरुआत की है.
भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर ऋषभ पंत ने 85 और केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 40 और रविचंद्रन अश्विन ने 25 रनों की नाबाद पारियां खेलीं.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
Half-centuries from Rishabh Pant (85) & KL Rahul (55) propel #TeamIndia to a total of 287/6 on the board.
Scorecard - https://t.co/CYEfu9Eyz1 #SAvIND pic.twitter.com/oZdNd9SFQi
239 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर एंडिले फेलुक्वायो की गेंद पर डिकॉक द्वारा स्टंपिंग आउट हो गए. 40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 239 रन है. शार्दुल ठाकुर 20 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां क्लिक करें- Rishabh Pant, Ind Vs Sa: पंत ने मचाया धमाल, शतक से चूके फिर भी तोड़ दिया कोच द्रविड़ का रिकॉर्ड
41 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 221 रन है. वेंकटेश अय्यर 17 और शार्दुल ठाकुर छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की निगाहें 300 रनों के आसपास रन बनाने पर होंगी.
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर शम्सी का शिकार बने. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने डीआरएस लिया जो सफल रहा. 37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 207 रन है. वेंकटेश अय्यर 11 और शार्दुल ठाकुर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
36 ओवरों में भारत ने दो सौ रन (203 रन) पूरे कर लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 10 और श्रेयस अय्यर नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. आखिरी 14 ओवरों में भारतीय टीम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है.
ऋषभ पंत की तूफानी पारी का अंत हो गया है. पंत को तबरेज शम्सी ने एडन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 71 गेंदों पर दस चौके एवं दो छक्के की मदद से 85 रनों का योगदान दिया. 33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 186 रन है. यहां क्लिक करें- Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: ‘ये तो शुरू होते ही खत्म’, कोहली हुए जीरो पर OUT, ट्रेंड करने लगा ‘Duck’
केएल राहुल 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राहुल को सिसांडा मगाला ने रस्सी वेन डर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल ऋषभ पंत 85 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 32 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 183/3 रन है.
कप्तान केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल के वनडे इंटरनेशनल का यह 10वां अर्धशतक है. 29 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 167 रन है. ऋषभ पंत 75 और राहुल 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
That's a FIFTY for the Skipper.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
This also brings up a 100-run partnership between @klrahul11 & @RishabhPant17 👏👏
Live - https://t.co/CYEfu9VBB1 #SAvIND pic.twitter.com/L6G8zH5Lbf
ऋषभ पंत ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपने ODI करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत ने महज 43 गेंदों पर छह चौके एवं एक छक्के की बदौलत यह आंकड़ा छुआ है. 24.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 135 रन है. केएल राहुल दूसरे छोर पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं.
20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 108 रन है. केएल राहुल 41 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 44 रनों की साझेदारी हुई है. यहां क्लिक करें- Virat Kohli, Ind Vs Sa: फिर फेल हुए किंग कोहली, खाता भी नहीं खोल सके, करियर में पहली बार हुआ ऐसा
भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली बिना खाता पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को केशव महाराज ने कवर में मौजूद टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर- 64/2.
Virat Kohli goes for a duck! 👀
— ICC (@ICC) January 21, 2022
Keshav Maharaj gets the second wicket for South Africa and India are 64/2.#SAvIND | https://t.co/NGcWQIWb4o pic.twitter.com/nY0LFdjtaG
एडन मार्करम ने अफ्रीकी टीम को पहली सफलता दिला दी है. मार्करम की गेंद पर धवन ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन शॉट की टाइमिंग ठीक नहीं रही और मगाला ने आसान सा कैच लपक लिया. धवन 29 रन बनाकर आउट हुए. 12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 63/1. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
Aiden Markram with the breakthrough! 👏🏻
— ICC (@ICC) January 21, 2022
Shikhar Dhawan holes out to the deep fielder and South Africa break the opening stand.#SAvIND | https://t.co/GgjKcxXNrB pic.twitter.com/Is3tLnLVG6
नौ ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय बगैर किसी नुकसान के 55 रन है. शिखर धवन चार चौकों की मदद से 24 और केएल राहुल दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
A steady start with a fine 50-run partnership between our openers - @SDhawan25 & @klrahul11 👌
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
Live - https://t.co/CYEfu9VBB1 #SAvIND pic.twitter.com/rkZUplQ6OL
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल बाल-बाल बच गए. एनगिडी की गेंद पर गली में जानेमन मलान ने राहुल का कैच टपका दिया. पांच ओवर्स के बाद भारत का स्कोर बगैर बगैर किसी नुकसान के 38 रन है. शिखर धवन 17 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल (1 रन) और शिखर धवन बैटिंग करने आए हैं. लुंगी एनगिडी ने पारी का पहला ओवर डाला, जिसमें महज एक रन बना.
उधर साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव किया गया है. मार्को जानसेन की जगह सिसांडा मगाला को शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाला.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 2nd ODI Playing 11: दूसरे वनडे में पलटवार करेगी टीम इंडिया, ये है भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
Live - https://t.co/iWvgXYHpzl #SAvIND pic.twitter.com/bvoiR0PIv2
रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथ में है. पहले मैच में उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हुए, इस दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की पार्टनरशिप के दौरान बॉलिंग में बदलाव को लेकर सवाल खड़े हुए. ऐसे में अब टीम इंडिया चाहेगी कि दूसरे वनडे में गलतियों को भुलाया जाए और जीत की राह पकड़ी जाए.
Huddle Talk ✅
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
The LIVE action to begin shortly ⌛️#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/5TSjwkXEm8