scorecardresearch
 

IND vs SA, 1st T20: संजू-हर्षित OUT, जितेश की एंट्री, प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्या ने चौंकाया

इस सीरीज में प्लेइंग 11 इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले कुछ मैचों में प्लेइंग-11 और बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, लेकिन इस सीरीज में शायद ही ऐसा देखने को मिले क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ चुका है.

Advertisement
X
पहले टी20 से पहले गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या के बीच बातचीत (Photo: BCCI)
पहले टी20 से पहले गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या के बीच बातचीत (Photo: BCCI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. कप्तान सूर्या ने टॉस के बाद कहा कि प्लेइंग इलेवन चुनना शायद सबसे मुश्किल है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है. इस प्लेइंग इलेवन की सबसे अहम बात ये रही की संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. उनकी जगह जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है.

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने बाजी मारी थी, जबकि वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने मैच जीता. ये टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. ऐसे में सबसे ज्यादा नजर प्लेइंग इलेवन पर रही. क्योंकि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिलेगा. उसका संदेश साफ है कि वह वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा होगा.


इस सीरीज में प्लेइंग 11 इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि पिछले कुछ मैचों में प्लेइंग-11 और बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, लेकिन इस सीरीज में शायद ही ऐसा देखने को मिले क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ चुका है.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक,  एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया.

टी20 सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका फुल स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement