scorecardresearch
 

PM’s XI vs India Practice Match: केनबरा मैच में बारिश बनी विलेन... पूरी तरह धुला पहला दिन, अब इतने ओवर्स का होगा खेल

एडिलेड टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है. इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. इस अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से जीता था, जो पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में होना है. यह मुकाबला दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.

अभ्यास मैच का पहला दिन धुला, अब होंगे इतने ओवर्स

पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए भारतीय टीम केनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. हालांकि इस अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया. बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर (शनिवार) को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. अब रविवार (1 दिसंबर) को दूसरे एवं आखिरी दिन का खेल होगा.

यदि मौसम सही रहता है तो भारतीय समयानुसार सुबह 8.40 बजे टॉस होगा और पहली गेंद 9.10 बजे फेंकी जाएगी. अब मुकाबला 50-50 ओवर्स का ही होगा, जिसके लिए दोनों टीमें सहमत हो गई हैं. भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि दूसरे दिन का खेल हो सके, ताकि वो गुलाबी गेंद से कुछ प्रैक्टिस कर सके. भारत ने अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी. गुलाबी गेंद सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. चूंकि इस अभ्यास मैच को फर्स्ट क्लास मैच का दर्जा नही है लिहाजा भारत के अधिकांश बल्लेबाज अभ्यास करना चाहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केनबरा मैच से पहले कोहली-रोहित का दिखा स्वैग, टीम इंडिया ने की PM अल्बानीज से मुलाकात

पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे की चोट से उबरे शुभमन गिल टीम में लौटे हैं. रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट में जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में रोहित बल्लेबाजी क्रम में नीचे भी उतर सकते हैं. ऐसा होने पर गिल का क्रम भी बदलेगा. भारत को अभ्यास मैच के दूसरे दिन ही ये प्रयोग करने होंगे.

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

प्रधानमंत्री एकादश: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement