scorecardresearch
 

Ind Vs Pak Playing 11 Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने चौंकाया, टीम इंडिया में 3 बदलाव, कार्तिक प्लेइंग-11 से बाहर

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक बार फिर आमने-सामने हैं. भारत इस मैच में पहले बैटिंग कर रहा है, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बॉलिंग चुनी है. टीम इंडिया ने इस मैच में बड़े बदलाव किए हैं, हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
X
India Vs Pakistan
India Vs Pakistan

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस गंवा दिया है, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. इस बड़े मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में स्टार रहे हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है. 

मैच की लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

रवींद्र जडेजा हुए हैं चोटिल

बता दें कि इस मैच से पहले रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी, वह एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह किसी प्लेयर की एंट्री पक्की थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने 3 बदलाव करके हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को लाया गया है, रवींद्र जडेजा की जगह हार्दिक पंड्या आए हैं और आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को लाया गया है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है, युवा प्लेयर मोहम्मद हसनैन को टीम में लाया गया है. पाकिस्तान के शाहनवाज़ दहानी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, इस वजह से पाकिस्तान को यह बदलाव करना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement