scorecardresearch
 

India vs Pakistan Match Tickets Price: भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट 16 लाख का... टी20 वर्ल्ड कप से पहले भड़के ललित मोदी

India vs Pakistan Match Tickets Price: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का यह हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को होना है. इसको लेकर ICC ने टिकट्स भी जारी कर दिए हैं, जिसकी कीमत लाखों में है. यह देखकर ललित मोदी भड़क गए हैं.

Advertisement
X
बाबर आजम और रोहित शर्मा. (File Photo)
बाबर आजम और रोहित शर्मा. (File Photo)

India vs Pakistan Match Tickets Price: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पूरी तरह से तैयार है. यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस दौरान 8 मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. ज‍िसमें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी शामिल है.

इसको लेकर ICC ने टिकट्स भी जारी कर दिए हैं, जिसकी कीमत लाखों में है. आईसीसी के मुताबिक डायमंड कैटेगरी के एक टिकट की कीमत 20 हजार डॉलर (करीब 16.65 लाख रुपये) रखी गई है. यह देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जनक ललित मोदी भड़क गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ICC को आइना भी दिखाया.

25 हजार से शुरू हुई है टिकटों की कीमत

दरअसल, राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इसके बाद से यह दोनों टीमें हमेशा ही ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने आती रही हैं.

यही कारण भी है कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स के बीच क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में आईसीसी इसका फायदा भी उठाना चाहता है और उसने टिकट की कीमत लाखों रुपये में रखी है. ICC के मुताबिक भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत 300 डॉलर (करीब 25 हजार) से शुरू हुई है.

Advertisement

मोदी ने अपनी पोस्ट में ICC को जमकर सुनाया

मोदी ने X पर शेयर की पोस्ट में लिखा, 'यह जानकार झटका लगा कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए डायमंड क्लब का टिकट ICC 20 हजार डॉलर में बेच रहा है. अमेरिका में यह वर्ल्ड कप हो रहा है इस खेल को बढ़ावा देने और फैन्स को जोड़ने के लिए, ना कि मुनाफा कमाने के लिए. 2750 डॉलर (करीब 2.28 लाख रुपये) का टिकट बेचना क्रिकेट नहीं है.'

India vs Pakistan Match Tickets

बता दें कि जब हमने ICC की वेबसाइट पर देखा तो वहां 70 प्रतिशत (22 मई तक) टिकट बिक चुके थे, जिनकी कीमत नहीं दर्शायी गई है. उपलब्ध टिकट्स में डायमंड कैटेगरी के टिकट की कीमत 10 हजार डॉलर (करीब 8.32 लाख) दी गई है. जबकि सबसे कम कीमत का टिकट 2750 डॉलर (करीब 2.28 लाख रुपये) दिखाया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement