scorecardresearch
 

India vs Pakistan World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच किस शहर में होगा? वर्ल्ड कप को लेकर बढ़ गया कन्फ्यूजन

इस साल सितंबर में एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. इसके बाद भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होना है. दोनों ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. फिलहाल वेन्यू को लेकर काफी माथापच्ची की जा रही है...

Advertisement
X
भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच.
भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच.

India vs Pakistan World Cup: इसी साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की स्थिति को लेकर काफी कन्फ्यूजन बढ़ गया है. दोनों ही मामलों को लेकर अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं. एशिया कप को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा. जबकि भारतीय टीम अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.

जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पूरा एशिया कप टूर्नामेंट ही पाकिस्तान से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी आ रही हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी.

भारत में ही होंगे वर्ल्ड कप के सभी मैच!

जबकि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी बांग्लादेश में खेलेगी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. 

मगर कुछ देर बाद ही एक अलग ही रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के हवाले से कहा गया है कि वर्ल्ड कप भारत में ही होगा. पाकिस्तान टीम भी यहीं अपने मैच खेलेगी. यह रिपोर्ट क्रिकबज की है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच के वेन्यू तक बताए गए हैं.

Advertisement

क्या पाकिस्तान अपने मैच बांग्लादेश में खेलेगा? 

ICC बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान टीम बांग्लादेश में अपने मैच खेलेगी, ऐसी कोई चर्चा आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है. जहां तक वीजा की बात है, तो बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि पाकिस्तान समेत किसी भी देश के खिलाड़ियों को वीजा को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. आईसीसी के प्लान में पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश वेन्यू नहीं है.

यहां हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के तहत होने वाले 48 मैचों के लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए हैं. हर एक वेन्यू पर 4 मैच कराए जा सकते हैं. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है. जबकि भारत और पाकिस्तान का मैच दिल्ली या चेन्नई में कराया जाना तय किया गया है. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए जो 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए हैं, वह अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, राजकोट, गुवाहाटी, इंदौर, कोलकाता, बेंगलुरु, धर्मशाला, हैदराबाद और लखनऊ हैं. फाइनल अहमदाबाद और एक सेमीफाइनल मुंबई में हो सकता है. दूसरा सेमीफाइनल कहां होगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement