India vs Pakistan World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी चालबाजी दिखाई है. पीसीबी अब एक नई चाल चलने वाला है. अगले हफ्ते डरबन में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग होने वाली है. इस बैठक में पाकिस्तानी बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू का मुद्दा उठाने वाले हैं.
यह जानकारी पाकिस्तान के अंतर प्रांतीय खेल संयोजन मंत्री एहसान माजरी ने दी है. उन्होंने कहा, 'जका अशरफ यह मुद्दा उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है, तो फिर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच क्यों ना न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाएं.'
हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा एशिया कप
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण पहले ही एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है. इसी कारण इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को लेकर महीनों तक अटकलबाजी चलती रहीं. इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने यह एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने की घोषणा की. इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है. जबकि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. पीसीबी ने हालांकि हाल में ICC और BCCI को बताया कि वर्ल्ड कप में उनकी टीम की भागीदारी पाकिस्तान सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगी.

पाकिस्तान सरकार का भी यही मानना है
माजरी ने इसके साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा गठित की गई विशेष समिति के अन्य सदस्यों का भी मानना है कि भारत के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'यदि भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज सकता तो मैं चाहता हूं कि वर्ल्ड कप के हमारे मैचों का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर हो. अगर भारतीय बोर्ड के अनुसार उन्हें पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर परेशानी है तो हम भी भारत में सुरक्षा स्थिति को लेकर सवाल उठा सकते हैं.
पहले भी धमकी दे चुके हैं खेल मंत्री मजारी
मजारी ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, 'अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से बचता है, तो उनका देश वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा. यह मेरी निजी राय है, क्योंकि पीसीबी मेरे मंत्रालय के अधीन है. इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता है, तो हम भी भारत में होने वाले अपने वर्ल्ड कप मैचों को लेकर यही मांग करेंगे.'
मजारी का बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से हाई लेवल कमेटी बनाने के एक दिन बाद आया था. यह कमेटी ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर फैसला करेगी.