scorecardresearch
 

India vs Pakistan Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी टीम इंडिया, एशिया कप में भी छुड़ाए छक्के, देखें रिकॉर्ड

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान किया है. टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे. इसके तहत पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है...

Advertisement
X
बाबर आजम और रोहित शर्मा (File Photo)
बाबर आजम और रोहित शर्मा (File Photo)

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाल ही में एशिया कप की तारीखों का ऐलान किया है. इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप होना है. एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

एशिया कप का पूरा शेड्यूल इसी हफ्ते आने की पूरी उम्मीद है. राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इसी के चलते इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

वनडे एशिया कप में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम कहीं भी अपने मुकाबले खेले, उससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसका अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 वनडे मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान को 5 बार जीत मिली है.

एशिया कप में हेड-टु-हेड (वनडे फॉर्मेट)

Advertisement

कुल मैच: 13
भारत जीता: 7
पाकिस्तान जीता: 5
बेनतीजा: 1

9 साल से टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान से हारी नहीं

वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार एशिया कप 2018 में UAE में हुआ था. तब भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए थे और दोनों में ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इससे पहले टीम 2014 में हुए एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. इस तरह एशिया कप में टीम इंडिया 9 साल से पाकिस्तान से हारी नहीं है.

India vs Pakistan Match

वनडे वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीत सकी पाकिस्तान टीम

बता दें कि इसी साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. यह भारत की मेजबानी में होना है. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रहती है. टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक भारत से जीत नहीं सकी है.

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल

वनडे फॉर्मेट में इस बार एशिया कप खेला जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भाग लेने जा रहे हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी.

Advertisement

फिर सुपर-4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान में मैच लाहौर में होंगे जबकि श्रीलंका में कैंडी और पल्लेकेल में मैच होंगे.

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

 

Advertisement
Advertisement