मोहम्मद शमी (गेटी) India vs New Zealand Semi Final 1st 2023 Live Score: मैच में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट गंवाकर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए.
शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली. कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके. दूसरी ओर 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया.
न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 2019 मैनचेस्टर का बदला भी ले लिया है. दरअसल, तब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कीवी टीम के हाथों विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी. अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में उस हार का बदला लिया है.
अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेला है. यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा.
398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया. कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके.
India overcame a spirited New Zealand display to enter their fourth @cricketworldcup final 👊#CWC23 | #INDvNZ 📝: https://t.co/dA9SD5P9ZP pic.twitter.com/lCGhHIw0IV
— ICC (@ICC) November 15, 2023
न्यूजीलैंड की टीम ने 321 के स्कोर पर 9वां विकेट भी गंवा दिया है. मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को अपना शिकार बनाया. यह शमी का मैच में छठवां विकेट रहा.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 319 रनों पर आठवां झटका दिया. इस बार मोहम्मद सिराज ने मिचेल सेंटनर को आउट किया. मैच में सिराज का यह पहला विकेट रहा. अब कीवी टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 78 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम ने 306 के स्कोर पर सातवां विकेट भी गंवा दिया है. मोहम्मद शमी ने डेरेल मिचेल को अपना शिकार बनाया. यह शमी का मैच में पांचवां विकेट रहा. जबकि मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. अब कीवी टीम को जीत के लिए 28 गेंदों पर 92 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम ने 298 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया है. इस बार स्पिनर कुलदीप यादव ने मार्क चैपमैन को अपना शिकार बनाया. अब कीवी टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 99 रनों की जरूरत है.
मैच में 295 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमट गई. यह पांचवां और बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया. उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को 41 रनों पर कैच आउट कराया. अब कीवी टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 103 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड ने 42 ओवरों में 4 विकेट पर 288 रन बना दिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 110 रनों की जरूरत है. डेरेल मिचेल 128 और ग्लेन फिलिप्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. ऐसे में यह सेमीफाइनल बेहद रोमांचक होता जा रहा है.
शमी ने अपना चौथा विकेट ले लिया है. शमी ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लैथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.4 ओवरों में चार विकेट पर 220 रन है.
मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का बड़ा विकेट ले लिया है. विलियमसन ने 73 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहे. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन है. विलियमसन का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका.
BREAKTHROUGH!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
It's that man Mohd. Shami again 🔥🔥
Kane Williamson departs!
Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/nlNcwj3sYB
डेरिल मिचेल ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. मिचेल ने 85 गेंदों की पारी में पांच छक्के और आठ चौके लगाए हैं.
29वें ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया है. विलियमसन उस समय 52 रनों पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवरों के बाद दो विकेट पर 188 रन है. डेरिल मिचेल 84 और विलियमसन 53 रन पर खेल रहे हैं.
केन विलियमसन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वहीं डेरिल मिचेल तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 174/2. मिचेल ने 65 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं विलियमसन ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 61 गेंदों पर 51 रन बनाए हैं.
डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मिचेल ने 49 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरा उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं.
डेरिल मिचेल और केन विलियमसन की जोड़ी जम चुकी है. डेरिल मिचेल 48 और विलियमसन 36 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 83 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी हुई है. न्यूजीलैंड का स्कोर 21.3 ओवरों में दो विकेट पर 135 रन है.
16 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. कप्तान केन विलियमसन 25 और डेरिल मिचेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई है.
मोहम्मद शमी ने रचिन रवींद्र (13) को आउट किया. रवींद्र विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.
CWC2023 SF1. WICKET! 7.4: Rachin Ravindra 13(22) ct K L Rahul b Mohammad Shami, New Zealand 39/2 https://t.co/Yo2cO2Ll4W #INDvNZ #CWC23 #SemiFinal1
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
मोहम्मद शमी ने अपनी पहली गेंद पर विकेट ले लिया है. शमी ने डेवोन कॉन्वे को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. कॉन्वे ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 5.1 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है.
न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं. दो ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 12 रन है.
भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का टारगेट दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान रोहित शर्मा (47) और केएल राहुल (39*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर चलते बने हैं. साउदी ने सूर्यकुमार को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट किया. भारत का स्कोर- 382/4
श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रेयस को ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने अपनी पारी में आठ छक्के और चार चौके लगाए. 49 ओवर्स में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 382 रन है.
श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. श्रेयस ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे. 48 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 366/2
46.3 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 352 रन है. श्रेयस अय्यर 92 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली को तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पवेलियन लौटाया. 44 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 327 रन है.
Back-to-back sensational tons from Shreyas Iyer 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/PS6QQBfDKh
— ICC (@ICC) November 15, 2023
विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है. विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं. कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं.
विराट कोहली शतक के करीब पहुंच चुके हैं. 40 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 287 रन है. कोहली 95 और श्रेयस अय्यर 61 रन पर खेल रहे हैं.
श्रेयस ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. श्रेयस ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
31 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जमकर बैटिंग कर रहे हैं. कोहली 78 और श्रेयस अय्यर 30 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर- 238/1
30 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय एक विकेट पर 214 रन है. श्रेयस अय्यर 19 और विराट कोहली 65 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 59 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके शामिल रहे. 27.5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 196 रन है.
Virat Kohli continues his remarkable run in #CWC23 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
He gets his 7⃣2⃣nd ODI Fifty!
Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/m0gmgzRU7c
शुभमन गिल रिटारयर्ड हर्ट हो गए हैं. गिल को क्रैम्प आ गया. गिल 79 रन बनाकर लौटे हैं. गिल ने 65 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. भारत का स्कोर एक विकेट पर 167 रन है. 23.2 ओवरों का खेल हो चुका है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
19 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 142 रन है. शुभमन गिल 67 और विराट कोहली 25 रन पर खेल रहे हैं. गिल ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं. दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई है.
क्लिक करें- सेमीफाइनल में बना गजब संयोग, भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना तय, जानें ये दिलचस्प आंकड़ा!
शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल के वनडे करियर की यह 13वीं फिफ्टी रही.
Half-century number 1⃣3⃣ in ODIs for Shubman Gill!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
💯 up for #TeamIndia 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/PWOHxSlwHo
भारतीय टीम का स्कोर 100 पार हो चुका है. अबतक 75 गेंदों का खेल हुआ है और भारत का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है.
10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 84 रन है. शुभमन गिल 30 और विराट कोहली 4 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा 47 रन पर आउट हो गए हैं. रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल रहे. रोहित को टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर 8.2 ओवरों में एक विकेट पर 71 रन है.
भारत ने 7 ओवर के बाद 61 रन बना लिए हैं, रोहित शर्मा 47 और और शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद 58 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 45 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 5 ओवर के बाद 47 रन बना लिए हैं.
2 ओवर के समापन पर टीम इंडिया ने 18 रन बना लिए हैं, रोहित 10 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर टिके हुए हैं.
भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है, ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में 10 रन आए.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
🚨 Toss Update from Mumbai 🚨
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
Rohit Sharma wins the toss and #TeamIndia have elected to bat in Semi-Final 1 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/HZW9piWA4u
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
A toss win for Rohit Sharma who opts to bat first in the Semi-Final in Mumbai. An unchanged XI from the last match against Sri Lanka. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 pic.twitter.com/XxS5Idhjll
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 15, 2023
रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
🚨 Toss Update from Mumbai 🚨
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
Rohit Sharma wins the toss and #TeamIndia have elected to bat in Semi-Final 1 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/HZW9piWA4u
First 🇮🇳 player to feature in 4️⃣ World Cup semi-finals, King Kohli 👑
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 15, 2023
✅ 2011 World Cup
✅ 2015 World Cup
✅ 2019 World Cup
✅ 2023 World Cup*#PlayBold #INDvNZ #CWC23 #ViratKohli pic.twitter.com/xIjsrH0els
सेमीफाइनल की जंग में भारत-न्यूजीलैंड, देखिए आज के मैज को लेकर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर🇮🇳✨@vikrantgupta73 @ImRaina @MadanLal1983 @harbhajan_singh @BCCI #SureshRaina #TeamIndia #ODIWorldCup2023 #INDvsNZ #CWC2023 #WorldCupWithSportsTakpic.twitter.com/l0MmhuzofO
— Sports Tak (@sports_tak) November 15, 2023
Stepping into Match Mode! 🙌#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/iJ5cXiPZqN
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
VIDEO | Fans in Varanasi, Uttar Pradesh organise special prayers for Indian team's victory in World Cup semifinal clash against New Zealand. #INDvsNZ #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/6YNdo2AL92
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2023
टीम इंडिया स्टेडियम के लिए रवाना, होटल के बाहर फैंस की हजारों भीड़
— AajTak (@aajtak) November 15, 2023
देखिये आज तक संवाददाता @pencilpatrakar की ग्राउंड रिपोर्ट #TeamIndia #WorldCup #WorldCup2023 | @vikrantgupta73 pic.twitter.com/v8EZacgedv
वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 2
जीते: 2
वानखेड़े में भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 21
जीते: 12
हारे: 9
- वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत दर 25% (2 जीत, 6 हार) है, जो भारत की 42.86% (3 जीत, 4 हार) से भी खराब रिकॉर्ड है.
- वनडे वर्ल्ड कप में छह नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का औसत 12.16 है. वहीं केन विलियमसन का रिकॉर्ड भी बेहद खराब है, वह अपने सात मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. चार साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाए गए एकमात्र अर्धशतक के साथ उनका एवरेज 34.67 है.
- रवींद्र जडेजा अब तक 16 विकेट के साथ, वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारतीय स्पिनर के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले और युवराज सिंह से आगे निकल गए हैं.
क्लिक करें: भारत और न्यूजीलैंड आज के मैच में करेंगे बड़े बदलाव? क्या होगी प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल 1 की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है.