भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. एजाज ने भारत की पहली पारी में सभी दस विकेट झटककर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. एजाज की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बड़ा दिल दिखाते हुए एजाज पटेल को बधाई दी.
जब दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद एजाज पटेल अपने ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली एजाज के पास गए और यादगार प्रदर्शन के लिए उनकी हौसला आफजाई की. कोहली के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और मोहम्मद सिराज ने भी एजाज को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें एवं वीडियो वायरल हो रही हैं.
एजाज पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी यह काफी खास मौका है. दुर्भाग्य से कोविड-19 के चलते वे यहां नहीं हैं. ईमानदारी से कहूं तो यह वास्तविक है और अपने करियर में ऐसा करने में सक्षम होना बहुत खास है. सितारों ने मुझे मुंबई में ही ऐसा करने के लिए तैयार किया था. यहां जन्म लेना और फिर से वापस आकर ऐसा करना बहुत खास है. मैं कुंबले सर के बेहद स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गया हूं.'
न्यूजीलैंड ने बनाए 62 रन
325 रनों के जवाब में पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वह महज 62 रनों पर सिमट गई. काइल जेमिसन (17) और टॉम लैथम (10) के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सका. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा अक्षर पटेल को दो, जबकि जयंत यादव को एक सफलता हासिल हुई.
भारत की कुल बढ़त 332 रनों की
पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी में सधी शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे. मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज हैं. ओपनर शुभमन गिल कोहनी में चोट के चलते ओपनिंग करने नहीं उतरे.