भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 216 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4 रन) और बीजे वॉटलिंग (14 रन) क्रीज पर थे. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर अभी तक 51 रनों की बढ़त बना ली है.
भारतीय पारी सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत को जल्द ही पहली सफलता दिला दी. उन्होंने लंच के बाद टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया.
Ishant Sharma draws the first blood. Latham gets caught behind.
Live - https://t.co/tW3NpQr6Sl #NZvIND pic.twitter.com/fiQxNGyq8x
— BCCI (@BCCI) February 22, 2020
ईशांत शर्मा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा दिया. टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट 73 के कुल स्कोर पर गिरा. रॉस टेलर 44 रन बनाकर आउट हुए. ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया.
टेलर ने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने विलियमसन को सब्स्टीट्यूट फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया. विराट कोहली ने स्लिप में हेनरी निकोल्स का कैच लिया.
टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर कर दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए. रहाणे ने 46 रनों की पारी खेली. मयंक अग्रवाल दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इस सलामी बल्लेबाज ने 34 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने 21 रन बनाए. 19 रन बनाने वाले ऋषभ पंत रन आउट हुए. कीवी टीम के लिए डेब्यू कर रहे काइल जेमिसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने चार-चार विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया.
Innings Break!#TeamIndia all out for 165 in the first innings of the 1st Test at Basin Reserve.
Scorecard - https://t.co/tW3NpQIHJT #NZvIND pic.twitter.com/OmS0YLgF70
— BCCI (@BCCI) February 21, 2020
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा. साउदी, बोल्ट और जेमिसन की तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. हालांकि पृथ्वी शॉ ने शुरुआत में दो चौके तो जरूरत लगाए लेकिन वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. वह तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर 16 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए.
शॉ के बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा के पास भी न्यूजीलैंड की कसी गेंदबाजी का जवाब नहीं था. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 19 रनों की साझेदारी की और 42 गेंदों का सामना करके 11 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने. पुजारा के बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतरे.
हर बार की तरह इस बार भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फैंस को निराश किया और महज 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. कोहली के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 40 रन पर तीन विकेट हो गया. विदेशी सरजमीं पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले अंजिक्य रहाणे ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 48 रनों की साझेदारी की.
मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर उनका कैच काइल जैमिसन ने लिया. हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए. हनुमा विहारी को काइल जैमिसन ने विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराया.
ऋषभ पंत रन लेने में गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट हो गए. उन्होंने 53 गेंदों पर 19 रन बनाए. अपनी पारी में पंत ने एक चौका और एक छक्का लगाया. पंत का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा. अगली ही गेंद पर टिम साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. एक छोर संभाले खड़े उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को साउदी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया.
What a fourth over of the day! Patel runs out Pant in confusion with Rahane before Southee bowls Ashwin with a beauty first up. India 132/7 now. LIVE scoring | https://t.co/vWdNIMMIwd #NZvIND pic.twitter.com/ZeBkjvDhhF
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 21, 2020
All happening in the early part of the first session! Southee gets Rahane edging behind to Watling trying to get the bat out of the way. Then in the same over Sharma is given out caught behind but overturned. India 8 down. LIVE scoring | https://t.co/vWdNIMMIwd #NZvIND pic.twitter.com/JXxVQv6ua2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 21, 2020
143 के कुल स्कोर पर रहाणे 46 रन बनाकर आउट हो गए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 138 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे. अंत में मोहम्मद शमी ने तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. ईशांत शर्मा ने पांच रनों का योगदान दिया. ईशांत का विकेट काइल जेमिसन ने लिया और साउदी ने शमी का विकेट लेकर भारतीय पारी का अंत किया.
न्यूजीलैंड ने भारत को दी पहले बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस मैच से डेब्यू नहीं कर सके. इनके अलावा ऋद्धिमान साहा और रवींद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को जगह मिली.
New Zealand have won the toss and they will bowl first in the 1st Test against #TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/N4w4XQwRR1
— BCCI (@BCCI) February 20, 2020
वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा, मो.शमी और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है. स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार आर अश्विन के पास है. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने डेब्यू किया है. अपनी लंबाई को लेकर चर्चा में रहने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को भी टीम में जगह मिली है. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कीवी टीम में वापसी कर रहे हैं.
भारतीय टीम का NZ में खराब रिकॉर्ड
भारतीय टीम को पिछले (2013/14) न्यूजीलैंड दौरे में 1-0 (2) से मात मिली थी. टीम इंडिया ने आखिरी बार न्यूजीलैंड में 2008/09 में 1-0 (3) से जीत हासिल की थी. भारत की टीम न्यूजीलैंड में अब तक 9 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, जिनमें से 2 में उसे जीत मिली है. उसने 5 सीरीज गंवाई है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वॉटलिंग.