टीम इंडिया के मुख्य राहुल द्रविड़ को कौन-सा युवा विकेटकीपर ज्यादा पसंद है, इस बात का खुलासा पूर्व भारतीय स्टार प्लेयर वीवीएस लक्ष्मण ने किया है. वह प्लेयर क्यों पसंद है और किसकी जगह टीम में ले सकता है, यह बात भी लक्ष्मण ने बताई है. बता दें कि जिस विकेटकीपर की बात लक्ष्मण कर रहे हैं, उसने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया है.
दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर श्रीकर भरत की बात कर रहे हैं. लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ इस युवा प्लेयर की विकेटकीपिंग स्किल्स से काफी प्रभावित हैं. उनका मानना है कि आने वाले टाइम में ऋद्धिमान साहा की जगह टीम इंडिया में यही विकेटकीपर जगह बनाएगा.
कानपुर टेस्ट में बतौर सब्सिटिट्यूट विकेटकीपिंग की
श्रीकर भरत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. हालांकि, पहले टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन कानपुर टेस्ट की पहली ही पारी में ऋद्धिमान साहा ने गर्दन में दर्द के कारण विकेटकीपिंग नहीं की थी. तब सब्सिटिट्यूट के तौर पर भरत ने मोर्चा संभाला. इस दौरान उन्होंने शानदार कैच लपके और स्टंपिंग भी की. एक बार उन्होंने सही समय पर डीआरएस लेकर रविचंद्रन अश्विन को विकेट भी दिलाया. भरत की इस स्किल्स की तारीफ हो रही है.
विश्वनीय विकेटकीपर होना जरूरी
भरत की इसी स्किल्स पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि इस तरह की स्पिन कंडीशन में यदि आपके पास विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं है, तो आप विकेट लेने के काफी मौके गंवा देते हैं. पहली पारी के खेल में हमने उनकी गजब की टेक्निक और बेहतरीन सतर्कता देखी. मैच में ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान पर उतारा गया. इस पर उन्होंने शानदार काम किया.
कानपुर टेस्ट की पहली पारी की हाल
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 296 रन पर ही सिमट गई. मैच में एक समय कीवी टीम ने बिना विकेट गंवाए 151 रन बना लिए थे. यहां विकेटकीपर श्रीकर भरत की सतर्कता के कारण ही टीम को विल यंग के रूप में पहला विकेट मिला और न्यूजीलैंड टीम जल्द ही सिमट गई. इस पहली पारी में स्पिनर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए.