भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह औऱ आयरलैंड के कैप्टन पॉल स्टर्लिंग. (Getty) India vs Ireland 3rd T20 Match LIVE Score: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की यह तीसरी टी20 सीरीज है. तीनों में टीम इंडिया को ही जीत मिली है. खास बात यह भी है कि भारतीय टीम ने यह तीनों ही सीरीज आयरलैंड के घर में ही खेली हैं.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. यदि सीरीज का तीसरा मैच आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी.
भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण धुल गया. मैच बगैर टॉस के ही रद्द हो गया. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
The third #IREvIND T20I has been abandoned due to persistent rain 🌧️
— ICC (@ICC) August 23, 2023
India win the three-match series 2-0 ✌️
📸 @cricketireland pic.twitter.com/E7NHEtuMSk
डबलिन में इस समय बारिश अभी भी जारी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि यदि 9.15 बजे के बाद मैच शुरू होता है, तो कुछ ओवर कम किए जा सकते हैं. फिलहाल मैच में टॉस भी नहीं हो सका है. पिच को कवर्स से ढक दिया गया है.
Update: The drizzle hasn't stopped yet. No overs lost so far but we we will start losing overs from 9:15 PM IST. https://t.co/3onc6HuhIl
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
डबलिन में इस समय बारिश शुरू हो गई है, जिस कारण टॉस में देरी हो रही है. पिच को कवर्स से ढक दिया गया है. बारिश बंद होने के बाद ही टॉस कराया जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम ये सीरीज 2-0 से जीत चुकी है.
मैच से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टीवी पर लाइव चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को देखा. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाती दिख रही है.
🎥 Witnessing History from Dublin! 🙌
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
The moment India's Vikram Lander touched down successfully on the Moon's South Pole 🚀#Chandrayaan3 | @isro | #TeamIndia https://t.co/uIA29Yls51 pic.twitter.com/OxgR1uK5uN
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की यह तीसरी टी20 सीरीज है. तीनों में टीम इंडिया को ही जीत मिली है. खास बात यह भी है कि भारतीय टीम ने यह तीनों ही सीरीज आयरलैंड के घर में ही खेली हैं.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. यदि सीरीज का तीसरा मैच आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी.
All set for the 3⃣rd & Final T20I! 👏 👏#TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/j9nC30T5p9
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. डबलिन में खेले जा रहे इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा जमा लिया है.