Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 साल के यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले. यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके चलते वह इस सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं.
230 रन बनाते ही यशस्वी तोड़ देंगे गावस्कर का रिकॉर्ड
दरअसल यशस्वी के पास महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. फिलहाल गावस्कर 774 रनों के साथ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यानी यशस्वी यदि बाकी के दो टेस्ट मैचों में कुल 230 रन बना लेते हैं, तो वह किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏
Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
बता दें कि सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में गदर मचा दिया था. गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह अब भी किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक
यशस्वी ने वनडे स्टाइल में की है बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक छह पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 81.1 और औसत 109 का रहा. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 50 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. यानी 332 रन तो उन्होंने चौके-छक्के से बनाए हैं.
545 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. यशस्वी के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (288) ने बनाए हैं. कहने का अर्थ यह है कि यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक इस सीरीज में 300 रन भी नहीं बना सका है.
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
इंग्लैंड का स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला