scorecardresearch
 

Rishabh Pant: 'मुसीबत में स्पाइडरमैन को बुलाओ', ऋषभ पंत के शतक से गदगद हुआ सोशल मीडिया

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार शतक बनाने के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सचिन तेंदुलकर समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पंत की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत (@Getty)
ऋषभ पंत (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट में किया कमाल
  • 145 रनों की पारी खेलकर उड़ाए इंग्लैंड के होश

एजबेस्टन टेस्ट मैच का पहला दिन ऋषभ पंत के नाम रहा. पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 146 रनों की बेजोड़ पारी खेल डाली. पंत की इस शानदार बैटिंग के चलते दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बना डाले. खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी शून्य रन बनाकर क्रीज पर थे.

जब पंत बैटिंग करने आए थे उस समय भारत की स्थिति कुछ अच्छी नहीं थी. एक समय तो 98 रनों के स्कोर पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने धमाका करते हुए छठे  विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी कर अंग्रेजों के होश उड़ाए. पंत ने इस दौरान 89 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया.

पंत के तूफानी शतक बनाने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार आ गई. दिग्गज क्रिकेटर्स भी पंत की इस शतकीय पारी के मुरीद हो गए. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'अद्भुत ऋषभ पंत! बहुत बढ़िया. जडेजा ने भी महत्वपूर्ण पारी पारी खेली है. स्ट्राइक अच्छे तरीके से रोटेट किया और कुछ अद्भुत शॉट खेले.

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'पंत अपनी ही एक लीग में हैं. दुनिया के सबसे मनोरंजक क्रिकेटर, ये काफी खास है.'

Advertisement

अमित मिश्रा ने लिखा, 'मुसीबत में स्पाइडरमैन को बुलाओ! रॉकस्टार ऋषभ पंत ने ऐसी परिस्थितियों में बेहतरीन अंग्रेजी अटैक के खिलाफ क्या जोरदार पारी खेली. आग से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आग से ही लड़ो.

15 साल बाद सीरीज रचने का मौका

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा कोविड-19 की चपेट में आ जाने के चलते मुकाबले से बाहर हो गए थे. अगर भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेती है तो वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी. टीम इंडिया ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में आखिरी बार सीरीज जीती थी.

 

Advertisement
Advertisement