scorecardresearch
 

Ind vs Eng, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में 20 साल बाद इंग्लैंड को हरा पाएगा भारत? रोहित ब्रिगेड के सामने हैं ये 2 चैलेंज

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार (29 अक्टूबर) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला लखनऊ के मैदान पर दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

Advertisement
X
Rohit-Kohli
Rohit-Kohli

भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जा रही है. भारत-इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 29 अक्टूबर (रविवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

भारत-इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां इंग्लैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. ये अलग बात है कि इंग्लैंड अबतक पांच में चार मुकाबले गंवा चुका है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है. दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है.

आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी

खैर, इंग्लैंड से डिफेंडिंग चैंपियन का रूतबा कोई नहीं छीन सकता. चूंकि इंग्लैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वो आगे आने वाली टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला यूं भी एकतरफा नहीं होता. इतिहास बताता है कि वर्ल्ड कप में अब भी इंग्लैंड के आंकड़े बेहतर हैं. 8 मैचों में से तीन में भारत जीता है, 4 में इंग्लैंड और 1 मैच टाई रहा है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी.

Advertisement

पहला चैलेंज: इस मैच में भारत के सामने दो बड़े चैलेंज रहने वाले हैं. भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज संतुलन बनाने का हैं. हार्दिक पंड्या की जगह गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ही रहेंगे या लखनऊ की कंडीशंस को देखते हुए आर. अश्विन को मौका दिया जाए, इस पर माथापच्ची है. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे. पिछले मैच में फेल होने के बावजूद शायद छठे नंबर पर फिर सूर्यकुमार यादव को ही मौका मिले.

दूसरा चैलेंज: टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पांचों मैच चेज करते हुए जीता है. ऐसे में यदि भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ी, तो यह उसके लिए बड़ा चैलेंज हो सकता है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों खासकर मार्क वुड और क्रिस वोक्स घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों लखनऊ की पिच पर शुरुआत में सावधानी बरतनी होगी. भारतीय बल्लेबाजों को हालात को बेहतर भांपते हुए अपनी शैली में बदलाव करना होगा. उन्हें लखनऊ की पिच पर संयम से काम लेना होगा.

डेंगू के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे शुभमन गिल से भी एक बड़ी पारी का इंतजार है. वहीं लखनऊ में विराट कोहली शतक लगाकर सचिन की बराबरी करना चाहेंगे. कानपुर के कलाई के स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं लेकिन उन्हें एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलना होगा. जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं लेकिन इनमें से कोई नहीं चल पा रहा.

Advertisement

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement