India Vs England Test Match: भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने 28 रनों से शानदार जीत दर्ज की. यह मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला गया था. जबकि नतीजा चौथे दिन ही निकल गया. इस मैच में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने भारत के अभेद्य किले में सेंध लगाई है. दरअसल, हैदराबाद के इस मैदान पर भारतीय टीम की यह टेस्ट इतिहास में पहली हार है. इस टेस्ट मैच से पहले तक इस मैदान पर भारतीय ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 4 जीते (लगातार) और 1 ड्रॉ (पहला मैच) रहा था. इस तरह हैदराबाद में भारतीय टीम की यह पहली हार है.
भारत की अपने घर में शर्मनाक हार
सबसे पहले बात बताते हैं कि भारत की यह अपने घर में अब तक इतिहास की सबसे शर्मनाक हार है. दरअसल, भारतीय टीम पहली बार अपने घर में पहली पारी में 100 या उससे ज्यादा रनों की बढ़त बनाकर हारी है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त बनाई थी.
यह इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली का डेब्यू टेस्ट भी रहा. उन्होंने दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट झटके. जबकि पहली पारी में 2 विकेट लिए थे. इस मैच के नतीजे के साथ ही कई धांसू रिकॉर्ड्स बन गए हैं. ओली पोप और हार्टली ने भी कई दमदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
हार्टली और पोप ने भी बनाए ये रिकॉर्ड
टॉम हार्टली अपने डेब्यू टेस्ट मैच की एक पारी में 62 रन देकर 7 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर (विश्वयुद्ध के बाद) बन गए हैं. साथ ही एक डेब्यू टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लेने के मामले में रॉबर्ट बेरी के (9/116) की बराबरी कर ली है.
ओली पोप ने अपनी इस पारी के दम पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. वो अब भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने एलेस्टर कुक औऱ केन बैरिंगटन को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं ऐसे ही कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में...
पहली पारी में बड़े अंतर से पीछे रहने के बाद इंग्लैंड पहली बार मैच जीता
274 - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2001 (171 रनों से जीते)
190 - इंग्लैंड vs भारत, हैदराबाद 2024 (28 रनों से जीते) *
99 - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई वानखेड़े 2005 (13 रनों से जीते)
95 - भारत vs वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011 (5 विकेट से जीते)
87 - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2017 (75 रनों से जीते)
पहली पारी में बड़ी लीड लेने के बाद भारत दूसरी बार हारा
192 vs श्रीलंका, गाले 2015
190 vs इंग्लैंड, हैदराबाद 2024
132 vs इंग्लैंड, बर्मिंघम 2022
80 vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 1992
69 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2008
घर में हार के दौरान मैच में भारत का सबसे बड़ा स्कोर
449 vs पाकिस्तान, बेंगलुरु 2005
436 vs इंग्लैंड, हैदराबाद 2024
424 vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 1998
412 vs इंग्लैंड, चेन्नई 1985
406 vs वेस्टइंडीज, मुंबई 1975
रनों के लिहाज से भारतीय टीम की करीबी हार
12 vs पाकिस्तान, चेन्नई, 1999
16 vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1977
16 vs पाकिस्तान, बेंगलुरु 1987
28 vs इंग्लैंड, हैदराबाद 2024
31 vs इंग्लैंड, बर्मिंघम 2018
दूसरे विश्व युद्ध के बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज कब-कब टेस्ट में विकेट नहीं मिला
vs भारत, कानपुर 1952
vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956
vs श्रीलंका, पल्लेकेल 2018
vs भारत, हैदराबाद 2024
* जब इंग्लैंड ने विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट झटके हों.
भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज
ओली पोप -196 रन, हैदराबाद टेस्ट, 2024
एलेस्टर कुक- 176 रन, अहमदाबाद टेस्ट, 2012
केन बैरिंगटन- 172 रन, कानपुर टेस्ट .1961
भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में बेस्ट स्कोर
232* - एंडी फ्लावर, नागपुर 2000
225 - ब्रेंडन मैकुलम, हैदराबाद 2010
198 - गारफील्ड सोबर्स, कानपुर 1958
196 - ओली पोप, हैदराबाद 2024
188* - सईद अनवर, कोलकाता 1999