scorecardresearch
 

विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
टी-20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
टी-20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने दूसरे टी-20 मैच में बनाए नाबाद 73 रन
  • टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
  • कोहली की पारी से भारत ने सीरीज में की वापसी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

इस मैच से पहले कोहली तीन हजार रन के आंकड़े से 72 रन पीछे थे. कोहली के नाम अब 87 मैचों की 81 पारियों में 50.86 की औसत से 3001रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. 

कोहली ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े. ईशान किशन (56 रन) ने भी डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा. इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने 50 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

कोहली ने हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 25 अर्धशतक हैं. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) टी20 इंटरनेशनल में एक हजार और दो हजार के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे.

Advertisement

टी20  इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

विराट कोहली (भारत) - 3001 रन

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 2839 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 2773 रन

एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 2346 रन 

शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 2335 रन

 

Advertisement
Advertisement