scorecardresearch
 

IND vs ENG: ऋषभ पंत का गरजा बल्ला... SENA कंट्रीज में बनाया ये खास रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी पीछे छूटे

ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी की थी. आईपीएल 2025 में ऋषभ की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों साधारण रही थी.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Photo-AP)
Rishabh Pant (Photo-AP)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ. मुकाबले के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और ओपनर यशस्वी जायसवाल शतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे. वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी रंग जमाया. पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना डाले. शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन पर नॉटआउट थे. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाकर आउट हुए.

पंत ने धोनी को इस मामले में पछाड़ा

अपनी शानदार पारी के दौरान ऋषभ पंत ने कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल की. ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए. पंत टेस्ट मैचों यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर हैं. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसा कर पाए थे. पंत ने अपनी 76वीं पारी में 3 हजार का आंकड़ा टच किया है, जो विकेटकीपर बल्लेबाजों में दूसरा सबसे तेज है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (63 इनिंग्स) पहले नंबर पर हैं.

ऋषभ पंत अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. पंत ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. धोनी ने SENA देशों में बतौर विकेटकीपर कुल 32 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.47 के एवरेज से 1731 रन बनाए. अब ऋषभ पंत ने सिर्फ 27 मैचों में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement

ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी की थी. ऋषभ की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों साधारण रही थी. ऋषभ ने 13 पारियों में 24.45 के एवरेज से 269 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 में सातवें स्थान पर रही थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement