scorecardresearch
 

Ind U-19 Vs Ban U-19: महामुकाबले से पहले लक्ष्मण ने करवाई टीम इंडिया को ‘वैरी-वैरी स्पेशल’ प्रैक्टिस, Video

टीम इंडिया को वर्ल्डकप में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अब जब अंडर-19 टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची है, तो वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में पसीना बहाने में जुटी है.

Advertisement
X
VVS Laxman Throw Down
VVS Laxman Throw Down
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को भारत-बांग्लादेश का अहम मुकाबला
  • क्वार्टरफाइनल के लिए लक्ष्मण ने करवाई तैयारी

Ind U-19 Vs Ban U-19: अंडर-19 वर्ल्डकप के मिशन के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. शनिवार को क्वार्टर फाइनल में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होनी है. कोरोना संकट के बीच टीम इंडिया इस मिशन के लिए तैयार है और उनकी इस तैयारी को खास बना रहे हैं वीवीएस लक्ष्मण.

नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण अंडर-19 टीम के साथ वेस्टइंडीज़ में ही हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले वीवीएस लक्ष्मण ही प्लेयर्स को थ्रो-डाउन करते हुए नज़र आए. थ्रो-डाउन करते हुए वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजों को शॉट की प्रैक्टिस करवा रहे हैं. 


बीसीसीआई की ओर से इस सेशन का वीडियो ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा है कि वेरी-वेरी स्पेशल तैयारियां चल रही हैं. अंडर-19 की टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल की तैयारियों में जुटी हैं और लीजेंड वीवीएस लक्ष्मण थ्रो-डाउन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि वर्ल्डकप में अंडर-19 टीम का सफर अभी तक शानदार रहा है, टीम इंडिया ने तीन मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल हुई है. ये जीत तब मिली हैं, जब कप्तान यश ढुल समेत टीम के करीब पांच-6 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे.

भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा की टीम को मात दी है. क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी फिट घोषित कर दिए गए हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement