scorecardresearch
 

IND vs BAN Test Series: 'उसे घर बैठने को बोलो...', रोहित शर्मा को लेकर इस दिग्गज ने दिया हैरतअंगेज बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना है. रोहित अंगूठे में इंजरी के चलते चटगांव टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाए थे. रोहित शर्मा के लौटने पर भारत को प्लेइंग-11 चुनने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाएं अंगूठे में चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाए. रोहित शर्मा को यह चोट वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान लगी थी. अब रोहित के 22 दिसंबर से मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश लौटने की संभावना है. रोहित के लौटने पर भारत को प्लेइंग-11 चुनने के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा से भी रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया. अजय जडेजा से पूछा गया कि शुभन गिल और पुजारा के शतक जमाने के चलते रोहित के लौटने पर टीम से  कौन बाहर बैठेगा, तो इस पूर्व क्रिकेटर ने चौंकाने वाला जवाब दिया.

अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, 'तभी तो बोल रहा हूं रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए. जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और वह लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकता. अगर वह प्लेयर ठीक भी हो जाता है तो वह अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकता.

क्लिक करें- टीम इंडिया को बंपर फायदा, फाइनल में पहुंचने के लिए अब जीतने होंगे इतने मैच

अजय जडेजा ने बताया, 'इस फ्रैक्चर को पूरी तरह इसमें 1 से 15 दिन और लगते हैं. और हमें अभी तक चोट की गहराई का भी पता नहीं है. इसलिए मैं यह सुझाव दे रहा हूं. हम एक अस्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं और यह इसके लिए सबसे अच्छा समाधान है.' अगर रोहित लौटते हैं तो शायद शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़े.

Advertisement

गुल-पुजारा ने मौके को जमकर भुनाया

शुभमन गिल चटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में चुने जाने के दावेदार नहीं थे. लेकिन जब रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद गिल की लॉटरी लग गई. गिल ने भारत की दूसरी पारी में शतक जमाकर इस मौके को खूब भुनाया. गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे.

चेतेश्वर पुजारा का यह 52 पारियों में पहला टेस्ट शतक था. साथ ही यह उनकी अब तक की सबसे तेज शतकीय पारी भी थी. गिल-पुजारा के शतक की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को 513 रनों का टारगेट देने में सफल रही. जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 पर ही समाप्त हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement