scorecardresearch
 

India vs Bangladesh Test: टीम इंडिया की जीत के आंकड़े सॉलिड, बांग्लादेश पर आज फिर कायम होगी बादशाहत

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. 513 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 42 रन बनाए. चौथे दिन टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारी है.

Advertisement
X
भारतीय टेस्ट टीम (Getty)
भारतीय टेस्ट टीम (Getty)

India vs Bangladesh Test: भारतीय टीम ने बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है. पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम ने तीन दिन में ही बांग्लादेश के सामने 513 रनों का विशाल लक्ष्य सेट कर दिया है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारी है. ऐसे में यह मैच जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी.

आज (17 दिसंबर) चौथे दिन भारतीय टीम अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेगी. 513 रनों के टारगेट के जवाब में मेजबान बांग्लादेश टीम ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 42 रन बना दिए हैं. जाकिर हसन 17 और नजमुल हुसैन 25 रन बनाकर नाबाद हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 471 रनों की और जरूरत है.

कुलदीप और सिराज से काफी उम्मीदें

चौथे दिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें रहेंगी. दोनों ने पहली पारी में कुल 8 विकेट लेकर बांग्लादेश को पहली पारी में 130 रनों पर समेट दिया था. कुलदीप ने पहली पारी में 5 और सिराज ने तीन विकेट लिए थे. जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की.

Advertisement

अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी इंडिया टीम

फिलहाल के स्कोर और चटगांव की स्पिन पिच को देखकर तो यही लग रहा है कि भारतीय टीम चौथे दिन ही अपनी जीत पक्की कर लेगी. वैसे देखा जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के जीत के आंकड़े सॉलिड हैं. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. दोनों टीमों के बीच यह 12वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

इससे पहले खेले गए 11 टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम ने 9 में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ये आंकड़े बेहद सॉलिड हैं. चटगांव टेस्ट जीतकर भारतीय टीम अपनी यही बादशाहत कायम रखना चाहेगी.

इंडिया vs बांग्लादेश टेस्ट में हेड-टु-हेड

कुल टेस्ट मैच: 11
भारत जीता: 9
बांग्लादेश जीता: 0
ड्रॉ: 2

दोनों टीमों के बीच सभी टेस्ट मैच 21वीं सदी में हुए

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच बड़ी बात ये भी रही है कि दोनों ने आपस में सभी टेस्ट मैच इस 21वीं सदी यानी साल 2000 के बाद ही खेले हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नवंबर 2000 को ढाका में खेला गया था. इसमें भारतीय टीम 9 विकेट से जीती थी. जबकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं. उससे पहले वाला मैच ड्रॉ रहा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement