scorecardresearch
 

Asia Cup INDIA Vs BANGLADESH: आज कब और कहां देखें Live Streaming

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी. बांग्लादेश के खिलाफ भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा Live Streaming
रोहित शर्मा Live Streaming

Live Streaming: एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने सामने होंगी. भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी, तो वहीं अगले मैच में उसने पाकिस्तान को हराया था. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी, लेकिन अगले मैच में वह अफगानिस्तान से हार गई.

आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव

मैच से जुड़ी जानकारी -

IND-BDESH के बीच Asia Cup 2018 का सुपर-4 मुकाबला कब खेला जाएगा?

यह मैच शुक्रवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा.

IND-BDESH के बीच Asia Cup 2018 का सुपर-4 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

यह मैच दुबई (UAE) के 'दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम' में खेला जाएगा.

IND-BDESH के बीच Asia Cup 2018 का सुपर-4 मुकाबला किस समय शुरू होगा?

Advertisement

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा. टॉस 4:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल IND-BDESH के बीच Asia Cup 2018 के सुपर-4 मुकाबले का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी. जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

IND-BDESH के बीच Asia Cup 2018 सुपर-4 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

दोनों टीमें-

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदूल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल.

Advertisement
Advertisement