scorecardresearch
 

India vs Australia 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया का चेन्नई में '36 का आंकड़ा', आज लगाना होगा पूरा जोर

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई में खेला जाएगा. यह अहम मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisement
X
भारतीय वनडे टीम. (Getty)
भारतीय वनडे टीम. (Getty)

India vs Australia 3rd ODI: चेन्नई का चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम जितना भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा, उससे कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां फायदा मिला है. भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत 58.33 का रहा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 80 का रहा है. चेन्नई के इसी चेपॉक मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी 36 का आंकड़ा है.

दरअसल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक दो ही मैच खेले हैं. पहला मुकाबला 1987 में हुआ था. तब दोनों टीमें वर्ल्ड कप मैच में भिड़ी थीं. इसके बाद 2017 में दूसरा मैच हुआ, तब भारतीय टीम 26 रनों से जीती थी.

36 साल पहले हुए मैच में भारत को हार मिली थी

1987 का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, जिसमें एलेन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक रन से हराया था. ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. मगर जो भी हो, आज का मैच जीतने के लिए दोनों ही टीमों को अपना पूरा जोर लगाना होगा.

इस मैदान पर भारतीय टीम का जीत प्रतिशत भी ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहद कम है. टीम इंडिया ने यहां अब तक 13 मैच खेले, जिसमें 7 जीते और 5 हारे हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. जबकि कंगारू टीम ने चेन्नई के मैदान पर अब तक 5 वनडे मैच खेले, जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है. सिर्फ एक बार ही हार का स्वाद चखा था.

Advertisement

एक रन से मैच हारी थी भारतीय टीम

उस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 270 रन बनाए थे. मुकाबले में ज्योफ मार्श ने 141 बॉल पर 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. 271 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 269 रनों पर ही सिमट गई थी.

भारतीय टीम के लिए नवजोत सिंह सिद्धु ने 73 और के श्रीकांत ने 70 रनों की पारी खेली थी. सुनील गावस्कर ने 37 और दिलीप वेंगसरकर ने 29 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था और भारतीय टीम एक रन से मैच हार गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग मैकडरमोट ने 4 विकेट लिए थे.

चेपॉक में धीमे गेंदबाजों की मददगार होती है पिच

भारतीय बल्लेबाज पिछले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों की थाह पाने में नाकाम रहे हैं. पहला मैच मुंबई में हुआ था, जहां मिचेल स्टार्क को पिच से मदद मिली तो विशाखापट्टनम समुद्र के किनारे होने से हवा में नमी थी. चेपॉक पर काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और नई पिच पर सभी का ध्यान है.

आम तौर पर चेपॉक पर धीमे गेंदबाजों की मददगार पिच होती है और बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल होता है. इस बार हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत को ध्यान में रखकर पिच बनाई गई है और शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.

Advertisement

मैच के लिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट/एश्टन एगर/नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा.

 

Advertisement
Advertisement