scorecardresearch
 

IND vs AUS 2nd Test Highlights: पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की कहानी हुई टांय-टांय फिस्स... इन 5 वजहों से हारे मैच

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन यहां पर भारतीय टीम जीत की कहानी नहीं लिख पाई.

Advertisement
X
Team India Players
Team India Players

IND vs AUS 2nd Test Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले के तीसरे दिन (8 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ19 रनों का टारगेट मिला था, ऐसे में उसके लिए जीत महज औपचारिकता रह गई थी. अब दोनों टीमों के सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन यहां पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत की कहानी नहीं लिख पाई. इस मैच में भारतीय टीम किन वजहों से हारी, इस पर नजर डालते हैं...

1. पूरे मुकाबले में खेले 81 ओवर: इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 81 ओवर खेल सके. भारतीय टीम पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी. यदि पहली पारी में कम से कम 300 रन बनाए होते तो काफी फायदा मिलता. लेकिन यहां तो दोनों पारियों को मिलाकर भारतीय टीम 355 रन बना सकी. ऐसे में जीत की उम्मीद कैसे कर सकेंगे.

Advertisement

2. हिटमैन के बल्ले से नहीं निकले रन: कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे. अब इस मुकाबले में उन्होंने वापसी की थी. हालांकि हिटमैन दोनों पारियों में नाकाम रहे. रोहित पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 रन बना सके. रोहित इस मुकाबले में छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन उनका ये फैसला सटीक नहीं बैठा. रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए.

3. अश्विन का सही से नहीं हुआ यूज: इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया, हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. अश्विन का इस मैच में सही से इस्तेमाल भी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान वो काफी देर से गेंदबाजी करने आए. अश्विन ने 18 ओवर्स फेंके, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया. बल्ले से अश्विन ने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में सात रन बनाए.

4. नहीं चले पिछले मैच के शतकवीर: पर्थ टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़े. लेकिन ये दोनों धुरंधर एडिलेड में पूरी तरह नाकाम रहे. यशस्वी पहली पारी में शुरुआती गेंद पर ही आउट हो गए, जबकि दूसरी इनिंग्स में 24 रन बनाकर चलते बने. दूसरी तरफ कोहली ने पहली इनिंग्स में 7 और दूसरी इनिंग्स में 11 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

5. शॉर्ट पिच गेंदों का नहीं किया प्रयोग: ऑस्ट्रेलिया के तीनों तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने इस मुकाबले में शॉर्ट पिच गेंदों का उपयोग किया. ऐसे में उन्हें सफलताएं भी हासिल हुईं. इसके उलट भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में थोड़े फीके दिखे. जब ट्रेविस हेड बैटिंग कर रहे थे, तो उनका शॉर्ट पिच गेंदों पर टेस्ट लिया जा सकता था. वो कई बार शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट हुए हैं. हेड को भारतीय टीम ने जीवनदान भी दिए, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 140 रन बना डाले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement