केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन. (Getty) IND vs AUS 2nd ODI Live Score: सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. टीम की तरफ से 2 शतक लगे. श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए.
मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए कंगारू टीम के सामने 400 रनों का टारगेट था. मगर बीच मैच में बारिश ने दखल दी. जिस कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला. इसके जवाब में पूरी टीम 217 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. कृष्णा को 2 सफलता मिली.
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में पूरी कंगारू टीम 217 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. कृष्णा को 2 सफलता मिली.
That's that from the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Jadeja cleans up Sean Abbott as Australia are all out for 217 runs in in 28.2 overs.#TeamIndia take an unassailable lead of 2-0.#INDvAUS pic.twitter.com/LawVWu2JI8
भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंची. ऑस्ट्रेलिया ने 217 रनों पर 9वां विकेट गंवा दिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया. कंगारू टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 100 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 140 रनों तक आते आते अपने 8 विकेट गंवा दिए. पहले कैमरन ग्रीन रनआउट हुए. इसके बाद स्पिनर रवींद्र जडेजा ने एडम जाम्पा को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में घिरती नजर आ रही है. टीम ने 128 रनों पर छठा विकेट भी गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा ने एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया.
अश्विन ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए. उन्होंने पहले डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया. वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पारी के 15वें ओवर में जोश इंग्लिस को भी LBW आउट किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 89 रनों पर तीसरा बड़ा झटका लगा. यह सफलता ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 27 रनों पर पवेलियन भेजा. लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 68 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी की थी.
इंदौर में बारिश रुक गई है और खेल भी शुरू हो गया है. बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मैच में 17 ओवर कम कर दिए गए हैं. यानी अब ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला है. अब 3 गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 7-7 और बाकी 2 गेंदबाज 6-6 ओवर ही कर सकेंगे.
Revised Target for Australia is 317#INDvAUS https://t.co/v7eYOEH8hU
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
इंदौर में आई तेज बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर (26) और मार्नस लाबुशेन (17) नाबाद हैं.
400 रनों के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 9 रनों पर ही शुरुआती 2 विकेट गंवा दिए. पारी का दूसरा ओवर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. इसमें उन्होंने लगातार दो बॉल पर मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को शिकार बनाया. शॉर्ट 9 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि स्मिथ बगैर खाता खोले गिल के हाथों कैच आउट हुए.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला. टीम की तरफ से 2 शतक लगे. श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली.
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहली टीम ने नवंबर 2013 में बेंगलुरु वनडे में 6 विकेट पर 283 रन बनाए थे.
Target - 4⃣0⃣0⃣
— ICC (@ICC) September 24, 2023
India post their highest total against Australia in ODIs 😮
📝 #INDvAUS: https://t.co/i5UtI8EEud pic.twitter.com/sZGOg5f5kh
सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी फिफ्टी जमाई. यह उनकी वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही. जबकि उन्होंने लगातार दूसरा वनडे अर्धशतक जमाया है.
भारतीय टीम ने 355 रनों पर 5वां बड़ा विकेट गंवा दिया है. कप्तान केएल राहुल 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें कैमरन ग्रीन ने कैच आउट किया. भारतीय टीम का स्कोर- 355-5 (46).
केएल राहुल ने वनडे करियर की 15वीं फिफ्टी जमाई. उन्होंने यह अर्धशतक 35 गेंदों पर लगाया. इस सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है.
भारतीय टीम को चौथा बड़ा झटका 302 रनों पर लगा. ईशान किशन 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर कैच आउट हुए. एडम जाम्पा ने उन्हें शिकार बनाया. भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है.
स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमा दिया है. उन्होंने यह सेंचुरी 92 गेंदों पर पूरी की. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. मगर शतक लगाते ही गिल कैच आउट हो गए. उन्होंने 97 गेंदों पर 104 रन बनाए.
📸💯#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EMz50ZaTqO
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
शतक जमाने के ठीक बाद श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए. उन्हें तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने शिकार बनाया. श्रेयस 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने शुभमन गिल के साथ 164 गेंदों पर 200 रनों की साझेदारी की.
श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों पर अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया. उन्होंने इंदौर वनडे मैच में कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. अय्यर ने इस शतक के दौरान 3 छक्के और 10 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 116.27 का रहा. भारतीय टीम- 210/1 (30).
𝙎𝙚𝙣𝙨𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙎𝙝𝙧𝙚𝙔𝘼𝙎𝙎!
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
ODI century number 3⃣ for @ShreyasIyer15 💯
Take a bow! 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TUNfwQTAuE
भारत का स्कोर 24.2 ओवरों के बाद एक विकेट पर 184 रन है. शुभमन गिल 84 और श्रेयस अय्यर भी 84 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 168 रनों की साझेदारी हुई है.
Shubman and Shreyas going strong with a 150-run partnership 💪💪
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Live - https://t.co/OeTiga5wzy… #INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lNO3lsXrNd
20 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 158 रन है. श्रेयस अय्यर 74 और शुभमन गिल 69 रन पर खेल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली है. श्रेयस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौका और एक सिक्स लगाया है. भारत का स्कोर 16.1 ओवरों में एक विकेट पर 128 रन है.
शुभमन गिल की शानदार फॉर्म जारी है. गिल ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. भारत ने 11.5 ओवरों के बाद एक विकेट पर 111 रन बना लिए हैं.
A SIX to bring up the FIFTY!
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Another fine half-century from @ShubmanGill 👏👏
His 10th in ODIs.
Live - https://t.co/XiqGsyElAr…… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lF3h4ETzQi
बारिश के व्यवधान के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है. शुभमन गिल 42 और श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 91 रन है.
बारिश के चलते खेल रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक भारत ने 9.5 ओवरों में एक विकेट पर 79 रन बनाए थे. शुभमन गिल 27 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. वहीं श्रेयस अय्यर ने 6 चौके की मदद से 20 गेंदों पर 34 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई है.
श्रेयस अय्यर ने कुछ शानदार चौके लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव ला दिया है. श्रेयस ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर आठ ओवरों के बाद एक विकेट 54 रन है.
भारत को पहला झटका लग चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. ऋतुराज ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 3.4 ओवरों में एक विकेट पर 16 रन है.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर स्पेंसर जॉनसन ने फेंका, जिसमें 13 रन आए. ऋतुराज गायकवाड़ 8 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the second #INDvAUS ODI.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
A look at our Playing XI 👇👇
Follow the match - https://t.co/OeTiga5wzy @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OJ4dBYIEAv
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. भारत की प्लेइंग-11 में बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई की प्लेइंग-11 में पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस शामिल नहीं हैं.
एक और बड़ी खबर सामने आई है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं. पैट कमिंस इस मैच का हिस्सा नहीं है.
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब श्रेयस अय्यर हैं, जो चोट से उबरने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाए हैं. श्रेयस एशिया कप में पीठ की जकड़न के कारण कुछ मैच में नहीं खेल पाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह केवल आठ गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए थे. श्रेयस इस मुकाबले में रन बनाने की कोशिश करेंगे जिससे कि विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ा रहे.
भारत को दूसरे वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बुमराह ने इंदौर की यात्रा नहीं की है और वह अपनी फैमिली से मिलने घर लौट गए हैं. बुमराह की जगह मुकेश कुमार को दूसरे वनडे के लिए टीम में चुना गया है. एशिया कप के दौरान भी बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. बुमराह हाल ही में पिता बने हैं.
🚨 UPDATE 🚨: Mr Jasprit Bumrah did not travel with the team to Indore for the 2nd ODI against Australia.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
He has gone to visit his family and given a short break by the team management. Fast bowler Mukesh Kumar has joined the team as Bumrah's replacement for the 2nd ODI.
Bumrah… pic.twitter.com/4shp3AlXZV