ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 नवंबर (रविवार) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत के बाद ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की काफी चर्चा हो रही है. हो भी क्यों न... इन तीनों खिलाड़ियों ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन मैच के आंकड़े देखें तो टीम इंडिया की जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रहे. इस मैच में जहां एक तरफ भारतीय टीम के बाकी गेंदबाज गेंद से महंगे साबित हुए, वहीं मुकेश कुमार ने कंगारू बल्लेबाजों को बांधे रखा.
Captain Suryakumar Yadav's first match as #TeamIndia Captain presented an additional challenge 😉
— BCCI (@BCCI) November 24, 2023
How well does SKY remember his match-winning knock? 🤔
WATCH 🎥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/X9fLNQEqjw
मुकेश के आगे पस्त हुए डेविड-स्टोइनिस
मुकेश कुमार ने चार ओवरों के स्पैल में महज 29 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया पारी के आखिरी ओवर में तो मुकेश ने महज 5 रन खर्च किए. उस ओवर में सेट बल्लेबाजों टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने बड़े शॉट्स खेलने की भरसक कोशिश की, लेकिन मुकेश की चतुराई भरी गेंदबाजी ने दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मुकेश का वो आखिरी ओवर मैच में नतीजे के लिहाज से काफी अहम रहा. साथ ही यह भारत की जीत में एक बड़ा फैक्टर साबित हुआ.
ऐसा रहा मुकेश का आखिरी ओवर
19.1 ओवर- 0 रन (टिम डेविड)
19.2 ओवर- 1रन (टिम डेविड)
19.3 ओवर- 1 रन (मार्कस स्टोइनिस)
19.4 ओवर- 1 रन+ नो बॉल (टिम डेविड)
19.4 ओवर- 1 रन (मार्कस स्टोइनिस)
19.5 ओवर- 0 रन (टिम डेविड)
19.6 ओवर- 0 रन (टिम डेविड)
गोपालगंज के रहने वाले हैं मुकेश
बिहार के गोपलगंज से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं. साल 2014 में वह एक ट्रायल में उपस्थित हुए जिसने उनका जीवन बदलकर रख दिया. दरअसल बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) एक 'विजन 2020 प्रोग्राम' का आयोजन कर रहा था, जहां उन्हें बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रणदेव बोस ने देखा. यह ट्रायल वीवीएस लक्ष्मण, वकार यूनुस और मुथैया मुरलीधरन के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे.
इस ट्रायल के एक साल के भीतर ही मुकेश कुमार को बंगाल टीम के लिए चुन लिया गया. लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते मुकेश को इस साल इंडिया-ए टीम में चुना गया, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पांच विकेट ले लिए थे. इसके एक महीने बाद मुकेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया. 30 साल के मुकेश ने अबतक भारत के लिए एक टेस्ट, तीन वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ऐसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट गंवाकर 208 का स्कोर बनाया. जोश इंग्लिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों पर शतक जड़ा. इंग्लिस में मैच में 50 गेंदों पर कुल 110 रनों की पारी खेली. इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके जमाए. इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इंग्लिस और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप हुई.
209 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े. वहीं ईशान किशन मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए. भारत के लिए रिंकू सिंह ने भी फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया. रिंकू ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर तनवीर संघा ने 2 विकेट झटके.