scorecardresearch
 

IND VS PAK T20 World Cup 2024 Match: अमेरिका के इस शहर में होगा भारत-पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला!

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की मेजबानी अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कर सकता है. इस बार अमेरिका और वेस्ट इंडीज टूर्नामेंट के आयोजक हैं.

Advertisement
X
New York to host India v Pakistan clash in 2024 T20 World Cup (Getty/ FILE)
New York to host India v Pakistan clash in 2024 T20 World Cup (Getty/ FILE)

New York to host India v Pakistan clash in 2024 T20 World Cup: भारत और पाक‍िस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हो सकता है. यह टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होगा. क्रिकेट का यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के बाहरी इलाके लॉन्ग आईलैंड में मौजूद स्टेडियम में हो सकता है. 

न्यूज वेबसाइट गार्ज‍ियन के हवाले से यह खबर सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और लोकल ऑर्गनाइज‍िंग कमेटी द्वारा आज (15 द‍िसंबर) को वर्ल्ड कप शेड्यूल पर साइन होने हैं. उम्मीद है कि इस आयोजन से अमेरिका में भी क्रिकेट को पसंद करने वाले प्रवासी भारतीय व अन्य खूब लुत्फ उठा सकते हैं. 

र‍िपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल में कुछ बदलाव संभव हैं, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी ग्रुप मैच कैरेबियाई मुल्कों में खेलेंगे. 

बारबाडोस में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल? 

आईसीसी इंस्पेक्टर्स पिछले एक पखवाड़े से कैरेबियाई देशों में मौजूद वर्ल्ड कप वेन्यू का दौरा कर रहे हैं, यह इस सप्ताह गुयाना में समाप्त होगा. अपने न‍िरीक्षण में इन इंस्पेकटर्स ने पाया कि कुछ सुधार और विस्तार अभी भी आवश्यक है, लेकिन उन्हें कोई बड़ी समस्या नहीं मिली है. फाइनल के लिए स्थान की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसके बारबाडोस में होने की संभावना है, जो 2007 में 50 ओवर के वनडे वर्ल्ड कप और 2010 टी20 इवेंट के फाइनल की मेजबानी कर चुका है. 

Advertisement


अमेरिका में कहां होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच 

अमेरिका ने पुष्टि की है कि वे केवल तीन स्थानों, फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम और मैनहट्टन शहर से लगभग 25 मील दूर लॉन्ग आइलैंड पर आइजनहावर पार्क का उपयोग वर्ल्ड कप मैचों के लिए किया जाएगा. वहीं न्यूयॉर्क में टूर्नामेंट के लिए एक अस्थायी, 34,000 सीटों वाला स्टेडियम बनाया जाएगा. न्यूयॉर्क के नवीनतम जनगणना आंकड़ों के अनुसार लगभग 711,000 भारतीय और लगभग 100,000 पाकिस्तानी मूल के लोग यहां रहते हैं. 

इन 12 टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री

1. वेस्टइंडीज
2. अमेरिका
3. ऑस्ट्रेलिया
4. इंग्लैंड
5. भारत
6. नीदरलैंड्स
7. न्यूजीलैंड
8. पाकिस्तान
9. साउथ अफ्रीका
10. श्रीलंका
11. अफगानिस्तान
12. बांग्लादेश

इन 8 टीमों ने किया क्वालिफाई

13. आयरलैंड
14. स्कॉटलैंड
15. पापुआ न्यू गिनी
16. कनाडा
17. नेपाल
18. ओमान
19. नामीबिया
20. युगांडा

ऐसा रहेगा आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. सभी टीमों 20 टीमों को 5-5 के कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

Advertisement

यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement