India Tour of Sri Lanka: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को खिताब जीतने का मलाल रह गया है. मगर अब टीम अपने इस दुख को भूलकर आगे बढ़ चुकी है. फिलहाल भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है.
इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इसी बीच भारतीय टीम की एक नई सीरीज का ऐलान हुआ है. यह सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जुलाई में होनी है.
जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (29 नवंबर) को ये बड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक, भारतीय टीम जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज से ठीक पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी होगा. यानी इस बड़े टूर्नामेंट के बाद श्रीलंका दौरा होना है. साथ ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपना 2024 का इंटरनेशनल क्रिकेट का कैलेंडर जारी कर दिया है. श्रीलंकाई टीम अपने अगले साल की शुरुआत जनवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ होम सीरीज से करेगी.
वर्ल्ड कप के बाद होगी भारत-श्रीलंका सीरीज
इस सीरीज में टीम को तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी और फरवरी में सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं. इसके बाद श्रीलंका की टीम को बांग्लादेश का दौरा करना होगा. वहां टीम हर फॉर्मेट में मुकाबला खेलेगी.
फिर बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा जहां टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका जाना होगा. इसके बाद भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी. श्रीलंकाई टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इसके बाद बीच साल में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी और फिर टीम 2024 सीजन के अंत में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी.