scorecardresearch
 

India vs South Africa: सेंचुरियन ग्राउंड में शानदार है अफ्रीका का रिकॉर्ड, कैसे पार पाएगी कोहली ब्रिगेड?

सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाना है. इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी शानदार है, वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले दोनों टेस्ट में हार का सामना किया है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: Getty)
Virat Kohli (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंचुरियन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
  • पहली जीत के इंतजार में टीम इंडिया
  • दक्षिण अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड

भारतीय टीम रविवार यानी आज से अपने एक और मिशन की शुरुआत करेगी. 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका किला फतह करना बाकी रह गया है. टीम इंडिया ने इस मुल्क में अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज जीत नहीं दर्ज की है.

भारतीय टीम इस सीरीज में भले ही फेवरेट हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका में आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाना है. इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी शानदार है, वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले दोनों टेस्ट में हार का सामना किया है. 

इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने 1995 से लेकर अभी तक 26 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 2 टेस्ट मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ और साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना किया है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने 26 में से 21 में अपनी जीत दर्ज की है. यह रिकॉर्ड साफतौर पर दक्षिण अफ्रीका के मुफीद ही हैं. 

Advertisement

भारतीय टीम ने संचुरियन में 2 टेस्ट खेले हैं, पहला टेस्ट साल 2010 और दूसरा साल 2018 में खेला था. टीम इंडिया को दोनों मुकाबलों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. दक्षिण अफ्रीका का विनिंग पर्संटेज जरूर भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है. 

सेंचुरियन में द. अफ्रीका 

मैच : 26
जीत : 21
हार : 2
ड्रॉ : 3
विन % : 80.76%

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की तेज विकेटों के लिए अपनी बल्लेबाजी को पूरी मजबूती के साथ उतारने की जरूरत है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होनी है.

इसके पहले 2018 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 135 रनों से जीत दर्ज की थी. विराट कोहली ने 153 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत 2018 के दौरे में टीम अपना इकलौता 250 से ज्यादा का स्कोर कर पाई थी. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement