scorecardresearch
 

पाकिस्तान, तुम्हें 2007 का T-20 विश्वकप तो याद ही होगा!

अगर इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफर को देखें, तो टीम इंडिया ने अपने 3 लीग मुकाबलों में से 2 जीते थे और 1 मैच हारा था. वहीं 2007 में भी टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच हारा था. और अंत में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीता था.

Advertisement
X
2007 में भी हारा था पाकिस्तान
2007 में भी हारा था पाकिस्तान

सभी क्रिकेटप्रेमियों को जिस मैच का इंतजार था, वह अब तय हो गया है. जी, भारत और पाकिस्तान आमने-सामने वो भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. ऐसा 10 साल बाद हुआ है कि दोनों चिर-प्रतिदंद्वी ICC के टूर्नामेंट में आमने-सामने हो. इससे पहले दोनों टीमें 2007 के टी-20 विश्वकप में आमने-सामने आई थी. और तब भारत ने बाजी मारी थी.

2007 जैसा ही है ये सफर...
अगर इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफर को देखें, तो टीम इंडिया ने अपने 3 लीग मुकाबलों में से 2 जीते थे और 1 मैच हारा था. वहीं 2007 में भी टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच हारा था. और अंत में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीता था.

2007 में भारत का सफर -

Advertisement

ग्रुप लीग

- स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश से धुला
- भारत ने पाकिस्तान को हराया (बॉल आउट)

सुपर 8

- न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से हराया
- भारत ने इंग्लैंड को 18 रन से मात दी
- टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रनों से हराया

सेमीफाइनल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से पीटा

फाइनल

भारत ने चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान को 5 रन से हराया

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सफर

वहीं अगर इस चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच ही गंवाया है. और अब फाइनल में जगह बनाई है.

पूरा सफर

- पाकिस्तान को 124 रनों से हराया
- श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

सेमीफाइनल

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से पीटा

2007 में भी लीग मैच हारा था पाकिस्तान
आपको बता दें कि 2007 टी-20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को लीग मैच में हराया था, उस मैच का फैसला बॉल आउट के जरिए निकला था. और उसके बाद भी इंडिया ने PAK को फाइनल में पीटा था. इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को लीग मैच में हराया है, और अब फाइनल की बारी है.

Advertisement

मैदान पर दिखी साक्षी-जीवा-धोनी की जुगलबंदी, तस्वीर ने जीता सबका दिल 


एक बार फिर धोनी के 'हेलिकॉप्टर' से जीती टीम इंडिया!

Advertisement
Advertisement