चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दो-दो हाथ करने को तैयार है. भारतीय टीम की इस शानदार जीत में रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली का बेहद अहम रोल रहा. कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 78 गेंदों में नाबाद 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन वो अपने करियर का 28वां शतक लगाने से चूक गए.
कोहली ने फिर बनाया रिकॉर्ड
विराट कोहली जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो वो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही डालते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने उन्होंने सबसे कम पारियों में 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा दुनिया के इस 'विराट' बल्लेबाज का आईसीसी के टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में रन चेज करने का औसत सबसे बेहतरीन हो गया है.टॉप पर हैं कोहली
कमाल के हैं कोहली
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मौजूदा दौर में विराट कोहली दुनिया ने नंबर एक बल्लेबाज हैं. आने वाले समय में कोहली कितने कीर्तिमान बनाएंगे इस पर दुनिया भर के खेल प्रेमियों की नजर होगी.