scorecardresearch
 

Lisa Sthalekar: लिसा स्टालेकर ने रचा इतिहास, FICA की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

भारतीय मूल की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर लिसा स्टालेकर ने अपनी टीम को 2013 में वर्ल्ड कप जिताया था. लिसा का जन्म 13 अगस्त 1979 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था...

Advertisement
X
Lisa Sthalekar (Twitter)
Lisa Sthalekar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिसा स्टालेकर पहली महिला FICA अध्यक्ष बनीं
  • लिसा ने 8 टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 मैच खेले

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर (Lisa Sthalekar) ने इतिहास रच दिया है. लिजा को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस तरह लिसा FICA की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बन गई हैं.

भारतीय मूल की लिसा को यह पद देने का फैसला FICA की एग्जक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में लिया गया. यह मीटिंग स्विट्जरलैंड के नियोन में हुई थी. लिसा ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2013 में वर्ल्ड कप जिताया था. लिसा का जन्म 13 अगस्त 1979 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था.

विक्रम सोलंकी की जगह लेंगी लिसा

इससे पहले FICA के अध्यक्ष पद पर इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर विक्रम सोलंकी काबिज थे. भारतीय मूल के विक्रम सोलंकी टीम इंडिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं. अब लिसा स्टालेकर विक्रम सोलंकी की जगह लेंगी. लिसा ने कहा कि वह यह पद और सम्मान पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट ज्यादा से ज्यादा देशों में खेला जाने लगा है. अब यह ग्लोबल स्पोर्ट बनने की राह पर है.

Advertisement

लिसा ने इंडिया टुडे से कहा, 'मैं अपने साथी प्लेयर्स और संघ के लिए काम करने को उत्सुक हूं. खासकर मैं आईसीसी के साथ काम करने और सभी साथी खिलाड़ियों के अधिकारियों के सरंक्षण के लिए काम करने को उत्सुक हूं. हम अपने खेल को और भी बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.'

ये क्रिकेटर भी इस पद पर कार्य कर चुके

42 साल की लिसा और विक्रम से पहले इस पद पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज बैरी रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर जिमी एडम्स भी आसिन हो चुके हैं. FICA के कार्यकारी अध्यक्ष हीथ मिल्स ने कहा, ‘अपने सदस्यों के साथ परामर्श के बाद हमें अपनी पहली महिला अध्यक्ष के रूप में लिसा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.’

शानदार ऑलराउंडर रही हैं लिसा

पूर्व ऑलराउंडर लिसा का क्रिकेट करियर 2001 से 2013 तक शानदार तरीके से चला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 8 टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं. इसमें लिसा ने टेस्ट में 416, वनडे में 2728 और टी20 मैचों में 769 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो ऑफ स्पिनर लिसा ने टेस्ट में 23, वनडे में 146 और टी20 में 60 विकेट झटके हैं. लिसा वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement