scorecardresearch
 

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिलीप दोशी के सम्मान में बांधी काली पट्टी, खेल से पहले रखा मौन

भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 77 वर्ष के थे. उन्होंने भारत की तरफ से 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट निकाले थे.

Advertisement
X
Both teams are wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer Dilip Doshi. (X@BCCI)
Both teams are wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer Dilip Doshi. (X@BCCI)

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन (मंगलवार) दिलीप दोशी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. दोनों टीमों ने खेल शुरू होने से पहले पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी की याद में एक मिनट का मौन भी रखा.    

भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 77 वर्ष के थे. उन्होंने भारत की तरफ से 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट निकाले थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘दोनों टीमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी की याद में आज काली पट्टी बांध कर खेल रही हैं. दोनों टीमों ने 5वें दिन की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा.’

दोशी एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलते रहे. इस दौरान उन्होंने नॉटिंघमशायर और वारविकशायर का प्रतिनिधित्व किया.

dilip-doshi

दिलीप दोशी ने बिशन सिंह बेदी के संन्यास के बाद 1979 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट समुदाय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement