भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को ग्रीन पार्क मैदान पर होने वाले पहले एक दिवसीय मैच के लिये शुक्रवार रात भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कानपुर पहुंची. होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. दोनों टीमें शनिवार सुबह ग्रीन पार्क में नेट अभ्यास करेंगी .
पांच वनडे मैचों की सीरीज
भारत के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम की मनोबल टी20 सीरीज में 2-0 से जीत के बाद काफी ऊंचा है. दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला और कटक टी-20 में भारत को हराकर सीरीज 2-0 से जीती जबकि तीसरा और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
कोलकाता से खिलाड़ी, कोच एवं अन्य टीम स्टाफ के सदस्य लखनऊ के अमौसीं हवाईअड्डा पहुंचे. जहां से दोनों टीमों के खिलाड़ी लग्जरी बस से रात सवा नौ बजे होटल लैंड मार्क पहुंचे. होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. पहले टीम इंडिया की बस से टीम के निदेशक रवि शास्त्री और फिर पूरी टीम उतरी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों के माथे पर रोली चंदन का टीका और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया.
Indian cricket team & South African team arrive in Kanpur (UP). pic.twitter.com/UBflsq5pGg
— ANI (@ANI_news) October 9, 2015