भारत और पाकिस्तान के बीच आज (23 जुलाई) क्रिकेट के मैदान पर महामुकाबला होने वाला है. एसीसी इमर्जिंग मेन्स एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें टकराने वाली हैं. इस मुकाबले में भारत-ए टीम की कप्तानी यश ढुल संभालेंगे, जबकि पाकिस्तान-ए टीम का नेतृत्व मोहम्मद हारिस करेंगे. फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद
भारत-ए टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. उधर पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को सेमीफाइनल मैच में 60 रनों से पराजित किया था. पाकिस्तान-ए और भारत-ए मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होने वाले हैं. इससे पहले ग्रुप स्टेज के दौरान भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
It's time for the Grand Finale!
India 'A' and Pakistan 'A' will lock horns tomorrow at RPICS, Colombo in a blockbuster clash!
Can India continue with their dominance or will Pakistan return home with the trophy?#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/heV9weUlUl— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 22, 2023
वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है, लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है. भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. हालांकि फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अति आत्मविश्वास के चलते ही भारतीय टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी.
उस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी. जवाब में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था. इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया. भारत की इस जीत में कप्तान यश धुल (66 रन) का भी अहम योगदान रहा.
PAK खिलाड़ियों को इंटरनेशन क्रिकेट का अनुभव
भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भारतीय टीम को हालांकि पाकिस्तान को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उसकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने का अनुभव है.
ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम, कप्तान मोहम्मद हारिस, सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज अरशद इकबाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है जबकि अमाद बट और ओमार युसूफ पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं.
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
एमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए Vs पाकिस्तान-ए का फाइनल मुकाबला आज (23 जुलाई) कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटे पहले होगा.
टीवी पर भारत-ए Vs पाकिस्तान-ए फाइन मैच किस चैनल पर देख सकेंगे?
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच का यह फाइनल मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे.
मोबाइल पर भारत-ए Vs पाकिस्तान-ए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत-ए Vs पाकिस्तान-ए के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को फैन्स फैनकोड ऐप पर लाइव देख पाएंगे. इसके साथ ही aajtak.in पर भी आप इस मैच से जुड़ी अपडेट्स हासिल कर पाएंगे.